ब्रिटिश पत्रिका के पोल में दुनिया के सबसे शक्तिशाली व्यक्ति बने प्रधानमंत्री मोदी, ट्रंप-पुतिन को पछाड़ा
इंग्लैंड की पत्रिका ब्रिटिश हेराल्ड द्वारा कराए गए एक रीडर्स पोल में प्रधानमंत्री मोदी दुनिया के सबसे शक्तिशाली व्यक्ति बनकर उभरे हैं। पत्रिका ने 'वर्ल्ड्स मोस्ट पावरफुल पर्सन 2019' नाम से सर्वे कराया था। प्रधानमंत्री मोदी ने इस रेस में शामिल रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और डोनाल्ड ट्रंप को हराकर यह स्थान हासिल किया है। इस रेस में 25 हस्तियों के नाम शामिल थे, जिनमें से ज्यूरी ने अंतिम चार का चुनाव किया।
पत्रिका के जुलाई अंक पर नजर आएंगे मोदी
प्रधानमंत्री मोदी 15 जुलाई को आने वाले पत्रिका के कवर पेज पर दिखेंगे। पत्रिका के मई-जून अंक पर न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डेर्न और मार्च-अप्रैल अंक के कवर पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन नजर आए थे।
चौथे नंबर पर रहे ट्रंप
प्रधानमंत्री मोदी को इस पोल में सबसे ज्यादा 30.9 फीसदी वोट मिले। उनसे पीछे व्लादिमीर पुतिन (29.9 फीसदी) दूसरे नंबर और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग 21.9 फीसदी वोट के साथ तीसरे नंबर पर रहे। अमेरिका के राष्ट्रपति अंतिम चार हस्तियों में सबसे आखिरी स्थान पर रहे और उन्हें 18.1 फीसदी वोट मिले। इस पोल में हिस्सा लेने वाले लोगों को अपना वोट डालने के लिए वन-टाइम पासवर्ड (OTP) प्रक्रिया से गुजरना पड़ा था।
वैश्विक नेता के रूप में उभरे मोदी
लगातार दूसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बनने वाले नरेंद्र मोदी बीते समय में एक बड़े वैश्विक नेता के रूप में उभरे हैं। जलवायु परिवर्तन जैसे गंभीर मुद्दे पर उनके प्रयासों की दुनियाभर में तारीफ हुई है और संयुक्त राष्ट्र ने भी उन्हें सम्मानित किया था। पत्रिका ने लिखा कि ग्लोबल वार्मिंग के कारण उनके देश के लाखों ग्रामीण लोग जूझ रहे हैं। उन्होंने इस क्षेत्र में कई सकारात्मक कदम उठाए हैं।
टाइम पत्रिका ने की थी प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ
दुनिया की जानी-मानी पत्रिका ने भी चुनाव जीतने के बाद प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की थी। चुनावों से पहले प्रधानमंत्री मोदी को भारत का 'डिवाइडर-इन-चीफ' बताने वाली टाइम ने चुनावों के बाद उन्हें भारत को एकजुट करने वाला नेता बताया था। पत्रिका की वेबसाइट पर 'मोदी हेज यूनाइटेड इंडिया लाइक नो प्राइम मिनिस्टर इन डिकेड्स' की हेडलाइन के साथ आर्टिकल पब्लिश हुआ था। यानी मोदी ने जैसे भारत को एकजुट किया है, वैसा दशकों से कोई प्रधानमंत्री नहीं कर पाया।
रूस और संयुक्त अरब अमीरात से मिल चुका है सम्मान
प्रधानमंत्री मोदी को अभी तक कई देशों के सर्वोच्च सम्मान मिल चुके हैं। इसी साल अप्रैल में रूस ने प्रधानमंत्री मोदी को अपना सर्वोच्च सम्मान 'आर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द अपॉसल' देने का ऐलान किया था। उन्हें यह सम्मान दोनों देशों के बीच संबंधों को नई ऊंचाई देने के लिए मिला था। इससे पहले अप्रैल की शुरुआत में संयुक्त अरब अमीरात ने प्रधानमंत्री मोदी को राष्ट्र का सर्वोच्च सम्मान 'जाएद मेडल' से सम्मानित किया था।
पिछले साल मिला 'चैंपियन ऑफ अर्थ' पुरस्कार
अक्तूबर, 2018 में सियोल शांति पुरस्कार समिति ने मोदी को सियोल शांति पुरस्कार से नवाजा था। प्रधानमंत्री मोदी यह पुरस्कार पाने वाले 14वें व्यक्ति बने। उन्हें यह सम्मान भारत और दुनिया की अर्थव्यवस्था में सुधार लाने के लिए दिया गया। सिंतबर, 2018 में संयुक्त राष्ट्र ने प्रधानमंत्री मोदी को चैंपियन ऑफ द अर्थ पुरस्कार से सम्मानित किया था। सौर ऊर्जा के क्षेत्र में अग्रणी काम करने के लिए संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने प्रधानमंत्री मोदी को यह पुरस्कार दिया।