
घर से काम कर रहे हैं तो आपके पास होने चाहिए ये जरूरी गैजेट्स
क्या है खबर?
कोरोना महामारी का प्रकोप पूरी दुनिया में देखने को मिल रहा है। खुद को सुरक्षित रखने के लिए लोग ज्यादा से ज्यादा घरों में रहने की कोशिश कर रहे हैं।
इन हालातों को देखते हुए कई कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति दी है।
ऐसे में लोगों को अपने काम को अच्छी तरह से करने के लिए कई गैजेट्स की जरूरत होती है। इस लेख में ऐसे कुछ गैजेट्स के बारे में बताया गया है।
माउस और कीबोर्ड
माउस और कीबोर्ड है जरुरी
आजकल ज्यादातर लोग लैपटॉप से ऑफिस का काम करते हैं। ऐसे में उन्हें माउस और कीबोर्ड की जरूरत नहीं होती है, क्योंकि उसमें यह दोनों चीजें लगी होती हैं।
हालांकि, कुछ लोग लैपटॉप में लगे कीबोर्ड और माउस से काम करने में कंफर्टेबल नहीं होते हैं और उन्हें अलग से इन चीजों की जरूरत पड़ती है।
इस बात का ध्यान रखते हुए अगर आप घर से काम कर रहे हैं तो एक माउस और कीबोर्ड जरूर अपने साथ रखें।
वेबकैम
वेबकैम भी है जरूरी
घर से काम करते समय लोगों को ऑफिस मीटिंग करनी होती हैं। इसके लिए वेबकैम आदि की जरूरत पड़ती है।
अगर आप लैपटॉप से काम करते हैं तब तो आपको वीडियो कॉलिंग के लिए वेबकैम की जरूरत नहीं है।
वहीं अगर आप कंप्यूटर से काम करते हैं तो वीडियो कॉलिंग के जरिये मीटिंग करने के लिए आपको वेबकैम की जरूरत पड़ेगी। इसलिए एक वेबकैम अपने पास रखें ताकि आपको कोई परेशानी न हो।
हेडफोन या इयरफोन
हेडफोन या इयरफोन को हमेशा अपनी डेस्क पर रखें
हेडफोन और इयरफोन ऐसे गैजेट्स हैं, जिनका आपकी डेस्क पर होना बहुत जरूरी है। इनके बिना शायद ही आप अपने ऑफिस का काम कर पाएंगे।
वीडियो और ऑडियो कॉलिंग के कारण लोग छोटे से छोटे काम के लिए तुरंत आपको कॉल कर देते हैं।
ऑफिस का काम करते समय जूम आदि ऐप्स के जरिए कभी भी किसी की भी कॉल आपके लैपटॉप और कंप्यूटर पर आ सकती है और इसके लिए हेडफोन या इयरफोन की जरूरत पड़ती है।
चार्जर
चार्जर को हमेशा लैपटॉप के साथ रखें
कुछ लोग जल्दबाजी के चक्कर में अपना लैपटॉप खोलकर काम करना शुरू कर देते हैं और उसे चार्जिंग में लगाना भूल जाते हैं। साथ ही उसे अपने पास रखना भी भूल जाते हैं।
इससे आपको परेशानी होती है, क्योंकि कई बार मीटिंग करते हुए लैपटॉप डिस्चार्ज हो जाता है और आपको वह छोड़कर चार्जर लेने के लिए उठना पड़ता है।
इस बात का ध्यान रखते हुए आपको लैपटॉप का चार्जर हमेशा अपने पास रखना चाहिए।
जानकारी
फिटनेस ट्रैकर रखें पास
लोगों को काम करते समय भी अपनी फिटनेस पर ध्यान देना चाहिए। इसलिए उन्हें अपने पास फिटनेस ट्रैकर रखना चाहिए। वह आपको समय-समय पर पानी पीने के बारे में याद दिलाता रहेगा। घर से ऑफिस का काम करते समय ये गैजेट्स पास रखना जरूरी है।