इस देश में शुक्रवार को सामने आया कोरोना का पहला मामला, लॉकडाउन लगाने की तैयारी
दक्षिण प्रशान्त महासागर में स्थित द्वीप समूह टोंगा में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण का पहला मामला सामने आया है। इसके बाद जारी राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की चेतावनी के बीच हजारों लोग वैक्सीनेशन के लिए पहुंचने लगे हैं। टोंगा अभी तक उन चुनिंदा देशों में शामिल था, जहां महामारी ने दस्तक नहीं थी, लेकिन शुक्रवार को यहां के प्रधानमंत्री पोहिवा टूईओनेटाओ ने बताया कि न्यूजीलैंड से लौटे एक व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई है।
संपर्क में आए लोग आइसोलेशन में भेजे गए
संक्रमित व्यक्ति बुधवार को न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च से टोंगा पहुंचा था। पूरी तरह वैक्सीनेटेड इस व्यक्ति की विमान में बैठने से पहले किए गए कोरोना टेस्ट में रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। माना जा रहा है कि वह उस होटल में संक्रमित हुआ है, जहां विदेशों से आने वाले यात्रियों को आइसोलेशन में रखा जाता है। संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए सभी लोगोें की पहचान कर उन्हें आइसोलेट कर दिया गया है।
प्रधानमंत्री ने कही लॉकडाउन के लिए तैयार रहने की बात
प्रधानमंत्री ने देशवासियों को लॉकडाउन की चेतावनी देते हुए इसके लिए तैयार रहने को कहा है। उन्होंने कहा, "अगर और लोगों में संक्रमण की पुष्टि होती है तो इस समय को हमें तैयार होने के लिए इस्तेमाल होना चाहिए।"
वैक्सीनेशन की रफ्तार बढी
संक्रमण का मामला सामने आने के बाद करीब एक लाख की आबादी वाले टोंगा में वैक्सीन लगवाने वाले लोगों की संख्या में तेज इजाफा देखा जा रहा है। यहां के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि देश में अब तक 86 प्रतिशत लोगों को पहली और 62 फीसदी लोगों को दोनों खुराकें दी जा चुकी हैं। अब और अधिक लोग वैक्सीन लगवाने के लिए आगे आ रहे हैं। इससे राष्ट्रीय स्तर पर वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ेगी।
पिछले साल मार्च से बंद हैं टोंगा की सीमाएं
टोंगा में करीब 170 द्वीप हैं और यह न्यूजीलैंड से 2,380 किलोमीटर पूर्व में स्थित है। यहां 22 प्रतिशत आबादी गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करती है और स्वास्थ्य सुविधाएं भी सीमित हैं। टोंगा में अभी तक कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया था, लेकिन यहां मार्च, 2020 से ही आपातकाल घोषित है और विदेशी नागरिकों के लिए यहां की सीमाएं बंद हैं। हालांकि, इससे अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ा है।
इन देशों में नहीं फैला संक्रमण
CNN के अनुसार, तुवालु और नौरा दुनिया के उन देशों में बचे हैं, जहां आज तक कोरोना संक्रमण नहीं फैला है। हालांकि, तुर्कमेनिस्तान और उत्तर कोरिया भी संक्रमण से मुक्त होने का दावा करते हैं, लेकिन विशेषज्ञों को इन दावों पर भरोसा नहीं है।
दुनियाभर में महामारी की क्या स्थिति?
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, दुनियाभर में अब तक लगभग 24.64 करोड़ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 49.95 लाख लोगों की मौत हुई है। सर्वाधिक प्रभावित अमेरिका में 4.59 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं और 7.45 लाख लोगों की मौत हुई है। अमेरिका के बाद भारत दूसरा सर्वाधिक प्रभावित देश है। भारत में 3.42 करोड़ लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है और 4.58 लाख को अपनी जान गंवानी पड़ी है।