उत्तर कोरिया के कचरे वाले गुब्बारों से दक्षिण कोरिया परेशान, सियोल में हवाई अड्डा बंद
उत्तर कोरिया के कचरे वाले गुब्बारों की वजह से दक्षिण कोरिया परेशान है। गुब्बारों की वजह से राजधानी सियोल के इंचियोन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। द गार्डियन के मुताबिक, बुधवार को एक गुब्बारा यात्री टर्मिनल 2 के निकट हवाई पट्टी पर उतरा और इंचियोन के 3 हवाई पट्टी को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया। गुब्बारों की वजह से हवाई अड्डे से उड़ान और लैंडिंग करीब 3 घंटे तक प्रभावित रही।
हवाई अड्डे के अंदर और आसपास उड़ते दिखे गुब्बारे
रिपोर्ट के मुताबिक, हवाई अड्डे के अंदर और आसपास कई गुब्बारे उड़ते देखे गए। अधिकतर उड़ानें दोपहर के समय बाधित हुई हैं। उस समय 8 मालवाहक और यात्री उड़ानों को दक्षिण कोरिया के चेओन्गजू या जेजू हवाई अड्डों पर भेजा गया। इसके अलावा चीन के शंघाई से आने वाले मालवाहक विमान को यंताई भेजा गया। दक्षिण कोरिया की सेना ने बताया कि मंगलवार और बुधवार को करीब 100 गुब्बारे जमीन पर उतरे, जिनमें अधिकतर सियोल और ग्योंगगी प्रांत में गिरे।
क्या है उत्तर और दक्षिण कोरिया के बीच गुब्बारा विवाद?
पहली बार नहीं है जब उत्तरी कोरिया की सीमा से करीब 40 किलोमीटर दूर दक्षिण कोरिया के हवाई अड्डे पर परिचालन गुब्बारों के कारण बाधित हुआ है। इससे पहले भी उत्तर कोरिया कचरों से भरे बड़े-बड़े गुब्बारों को दक्षिण कोरिया भेजता आया है, जो जमीन पर आकर फट जाते हैं और गंदगी फैलाते हैं। उत्तर कोरिया इसे दक्षिण कोरिया द्वारा चलाए जा रहे दुष्प्रचार अभियान का प्रतिशोध बताता है। दक्षिण कोरिया भी उत्तर कोरिया को पर्चों वाले गुब्बारे भेजता है।