उत्तर कोरिया के तानाशाह बोले- यहां कोरोना वायरस फैला तो गंभीर होंगे नतीजे
उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने शुक्रवार को कोरोना वायरस को रोकने के लिए सेना द्वारा किए गए इंतजामों की ड्रिल का जायजा लिया। ऐसे कम ही मौके होते हैं जब किम सार्वजनिक कार्यक्रमों या स्थानों पर नजर आते हैं। हालांकि, अभी तक देश में कोरोना वायरस का कोई मामला सामने नहीं आया है, लेकिन इसके लक्षण दिखाने वाले लोगों को एक महीने तक विशेष रूप से बने कैंपों में रखा जा रहा है।
किम ने तैयारियों पर जताया संतोष
उत्तर कोरियाई सेना ने वायरस के संक्रमण होने की स्थिति में अपनी जवाबी तैयारियों को जांचने के लिए इस ड्रिल का आयोजन किया था। कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (KCNA) ने बताया कि किम ने सीमाई इलाकों और पूर्वी यूनिट का दौरा किया और तैयारियों पर संतोष व्यक्त किया है। किम ने अपनी पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ भी बैठक कर कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए 'उच्च स्तरीय महामारी रोधी कदमों' पर बातचीत की।
वायरस फैला तो भुगतने होंगे गंभीर नतीजे- किम
किम ने कहा कि इतने नियंत्रणों के बावजूद अगर वायरस देश में फैसला है तो इसके गंभीर नतीजे होंगे। उन्होंने अपने अधिकारियों को ऐसे सभी रास्ते बंद करने के आदेश दिए हैं, जिनसे वायरस उत्तर कोरिया में प्रवेश कर सके। KCNA ने किम की ड्रिल का जायजा लेते हुए फोटो जारी की थी। इसमें किम के पीछे खड़े सभी सैनिक काला मास्क पहने थे, लेकिन किम ने कोई मास्क नहीं पहना था।
चीन में अब तक 2,835 लोगों की मौत
चीन में कोरोना वायरस के कारण 2,835 लोगों की मौत हो गई और दुनियाभर में 83,000 से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हैं। पिछले साल दिसंबर में चीनी शहर वुहान में इसका पहला मामला सामने आया था।
दक्षिण कोरिया में शनिवार को सामने आए 594 मामले
दक्षिण कोरिया में शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 594 नए मामले सामने आए। 20 जनवरी को पहला मामला सामने आने के बाद यह एक दिन में संक्रमण के ये सबसे ज्यादा मामले हैं। इसके साथ ही यहां इससे पीड़ित लोगों की संख्या 2,931 पहुंच गई है। चीन और दक्षिण कोरिया के बाद कोरोना वायरस से सबसे बुरी तरह प्रभावित ईरान हुआ है। आधिकारिक आकंड़ों के मुताबिक, यहां इससे 34 लोगों की मौत हो चुकी है।
कई देशों में सामने आए नए मामले
वहीं दूसरी तरफ मेक्सिको, नाइजीरिया, न्यूजीलैंड, लिथुआनिया और अजरबेजान में कोरोना वायरस के पहले मामले सामने आए। सभी संक्रमित लोग ईरान और दक्षिण कोरिया से अपने-अपने देश लौटे थे। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्विट्जरलैंड ने शुक्रवार को अगले सप्ताह होने वाले जेनेवा इंटरनेशनल कार शो को रद्द कर दिया है। कोरोना वायरस की वजह से वैश्विक अर्थव्यवस्था पर भी बुरा प्रभाव पड़ रहा है। शुक्रवार को इस वजह से दुनियाभर के बाजारों में गिरावट देखी गई।
पूरी दुनिया में फैल सकता है वायरस- WHO
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने शुक्रवार को फिर दोहराया कि यह तेजी से फैल रहा कोरोना वायरस दुनिया के हर देश में पहुंच सकता है। WHO के प्रवक्ता ने कहा कि देशों को चेताते हुए कहा था कि यह 'दरवाजे पर दस्तक' दे रहा है।
क्या है कोरोना वायरस?
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार कोरोना वायरस एक वायरस परिवार है। इससे पीड़ित होने पर जुकाम, सांस लेने में परेशानी और किडनी फेल होने से मौत तक हो सकती है। यह वायरस पशुओं के जरिए इंसानों में फैलता है। पीड़ित व्यक्ति के संपर्क में आने पर दूसरा व्यक्ति भी इससे संक्रमित हो जाता है। अभी तक इसका उपचार नहीं ढूंढा जा सका है। केवल लक्षणों के आधार पर पीड़ित व्यक्ति का इलाज किया जा सकता है।
ये हैं कोरोना वायरस के लक्षण और बचाव
इस वायरस से संक्रमित होने पर सबसे पहले बुखार की शिकायत होती है। उसके बाद खांसी और सांस लेने में परेशानी होने लगती है। यह छूने, हाथ मिलाने, खांसने और छींकने से हवा में फैलता है और दूसरे व्यक्ति को अपनी चपेट में ले लेता है। इससे बचने के लिए अपने हाथों को साफ रखें, बीमार व्यक्ति के पास जाने से बचें, खांसते या छींकते समय मुंह पर मास्क रखें और बीमार होने पर घर से बाहर निकलने से बचें।