अमेरिका: भारतीय दंपति को हुई जेल, नाबालिग रिश्तेदार से जबरन पेट्रोल पंप-स्टोर में कराया था काम
अमेरिका में अपने नाबालिग रिश्तेदार को पढ़ाने के बजाय उससे जबरन पेट्रोल पंप और स्टोर पर काम कराने के आरोप में भारतीय दंपति को जेल की सजा सुनाई गई है। आरोपी दंपति रिश्तेदार को 2018 में भारत से अमेरिका लेकर आए थे और 2021 तक उससे जबरन काम कराया था। वर्जीनिया राज्य की एक कोर्ट ने आरोपी दंपति हरमनप्रीत सिंह (31) और कुलबीर कौर (43) को दोषी मानते हुए जेल के साथ रिश्तेदार को हर्जाना देने को कहा है।
क्या है मामला?
न्याय विभाग के मुताबिक, 2018 में हरमनप्रीत अपने चचेरे भाई को स्कूल में दाखिला दिलाने में मदद करने का झूठा वादा करके भारत से अमेरिका लाए थे। पीड़ित के अमेरिका पहुंचते ही आरोपियों ने उसके आव्रजन दस्तावेज ले लिए और मार्च 2018 से मई 2021 के बीच 3 साल तक सिंह के स्टोर और पेट्रोल पंप पर काम कराया। पीड़ित से 12-17 घंटे काम कराया गया और न्यूनतम वेतन दिया गया। उससे मारपीट की गई और भूखा रखा गया।
कोर्ट ने क्या कहा?
वर्जीनिया के पूर्वी जिले की अमेरिकी अटॉर्नी जेसिका डी एबर ने सुनवाई के दौरान कहा कि प्रतिवादियों ने पीड़ित की शिक्षा प्राप्त करने और अपना जीवन सुधारने की इच्छा का फायदा उठाया है। कोर्ट ने हरमनप्रीत को 135 महीने और कुलबीर कौर को 87 महीने जेल की सजा सुनाई है। साथ ही उन्हें पीड़ित चचेरे भाई को करीब 1.87 करोड़ रुपये क्षतिपूर्ति के रूप में देने को भी कहा है। बता दें कि दंपति का तलाक हो चुका है।