
अफगानिस्तान में 6.1 तीव्रता का भूकंप, 950 से अधिक लोगों की मौत
क्या है खबर?
अफगानिस्तान में बुधवार को 6.1 तीव्रता के भूकंप में अब तक 950 से अधिक लोगों के मरने की पुष्टि हो चुकी है। भीषण भूकंप के कारण दर्जनों इमारतें तबाह हो गईं। मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है।
रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.1 बताई जा रही है, जिसे भयानक श्रेणी में माना जाता है।
भूकंप के झटके रुकने के बाद बचाव कार्य शुरू किया गया। मृतकों का आंकड़ा और अधिक होने की संभावना है।
भूकंप
अफगानिस्तान और पाकिस्तान के कुछ हिस्सों में आया भूकंप
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार, तड़के 6.1 तीव्रता के भूकंप ने घनी आबादी वाले अफगानिस्तान और पाकिस्तान के कुछ हिस्सों को हिला कर रख दिया।
भूकंप का केंद्र दक्षिणपूर्वी अफगानिस्तान के खोस्त शहर से लगभग 44 किलोमीटर (27 मील) दूर 51 किमी की गहराई पर था।
तालिबान प्रशासन के प्राकृतिक आपदा मंत्रालय के प्रमुख मोहम्मद नसीम हक्कानी ने कहा कि वे आगे की जांच पूरी करने के बाद ही नुकसान और मौत की सटीक जानकारी दे पाएंगे।
रिपोर्ट
पक्तिका प्रांत में हुईं अधिकतर मौतें, नंगरहार और खोसी प्रांत में भी नुकसान
अफगानिस्तान से आ रही तस्वीरों और वीडियो में तबाही का मंजर देखा जा सकता है। इमारतें पूरी तरह से ढह गई हैं और बचे हुए लोग मलबे से अपना कीमती सामान निकालने में लगे हुए हैं।
तालिबान के आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रमुख मोहम्मद नासिम हक्कानी के मुताबिक, अधिकतर मौतें पक्तिका प्रांत में हुई हैं। यहां पर सैंकड़ों लोगों की मौत हुई है, वहीं 250 लोग घायल हुए हैं।
नंगरहार और खोसी प्रांत में भी मौतें हुई हैं।
बचाव कार्य
हेलीकॉप्टरों की मदद से बाहर निकालने जा रहे पीड़ित
बख्तर न्यूज एजेंसी के अनुसार, बचावकर्मी हेलीकॉप्टरों की मदद से घटनास्थलों पर पहुंच रहे हैं और घायलों को बाहर निकाला जा रहा है। एजेंसी के महानिदेशक अब्दुल वाहिद रयान ने बताया कि पक्तिका में लगभग 90 घर ढह गए हैं और अभी भी दर्जनों लोग मलबे में दबे हुए हैं।
पक्तिका से आई तस्वीरों में पीड़ितों को एयरलिफ्ट करके हेलीकॉप्टर से बाहर ले जाते हुए देखा जा सकता है।
पाकिस्तान
पाकिस्तान के कई शहरों में भी महसूस किए गए झटके
पाकिस्तान की बात करें तो यहां राजधानी इस्लामाबाद के अलावा लाहौर, मुल्तान, क्वेटा और अन्य शहरों में भी झटके महसूस किए गए। किसी भी पाकिस्तान शहर से अभी तक जान-माल के नुकसान की खबर नहीं आई है।
पाकिस्तान के मौसम विभाग ने भूकंप की तीव्रता 6.1 बताई है, वहीं यूरोपीय भूकंपीय एजेंसी (EMSC) के अनुसार भूकंप के झटके 500 किलोमीटर दूर तक अफगानिस्तान, पाकिस्तान और भारत तक में महसूस किए गए।