प्रशांत महासागर में 7.5 तीव्रता का भूकंप, वापस ली गई सुनामी की चेतावनी
क्या है खबर?
बुधवार को 7.5 तीव्रता के भूकंप ने रूस के फार ईस्ट इलाके को हिलाकर रख दिया। भूंकप के झटके महसूस करने के बाद लोगों में दहशत का माहौल देखा गया।
इस बीच कुरील द्वीप पर आए इस भूकंप के बाद अमेरिका के हवाई में सुनामी की चेतावनी जारी की गई, लेकिन बाद में इस चेतावनी को वापस ले लिया गया।
अभी तक घटना में किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।
भूकंप का केंद्र
2500 की आबादी वाले कस्बे के पास था भूकंप का केंद्र
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार, भूकंप का केंद्र रूस के छोटे से कस्बे सेवरो-कुरील्स्क से 219 किलोमीटर दूर प्रशांत महासागर में जमीन के 59 किलोमीटर अंदर था। इस कस्बे में लगभग 25,00 लोग रहते हैं।
पहले रिक्टर स्केल पर भूंकप की तीव्रता 7.8 मापी गई लेकिन बाद में USGS ने इसे बदल कर 7.5 कर दिया।
खबरों के अनुसार, इलाके में भूकंप आते रहते हैं और हाल ही में 4.9 तीव्रता का एक भूकंप आया था।
दहशत
घरों और दुकानों से बाहर भागे लोग, मदद के लिए चिल्लाए
स्थानीय मीडिया की खबरों के अनुसार, भूकंप के झटके महसूस करने के बाद सेवरो-कुरील्स्क के लोगों में दहशत का मौहाल देखा गया।
झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों, दुकानों और मॉल्स से बाहर आ गए। इस बीच कुछ लोग मदद के लिए चिल्लाने भी लगे और कुछ को सुरक्षित जोन में पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
एक व्यक्ति ने ट्वीट करते हुए कहा कि उसने पहले कभी ऐसा कुछ महसूस नहीं किया था।
सुनामी की चेतावनी
पहले जारी की गई सुनामी की चेतावनी, फिर ली गई वापस
भूकंप के बाद पैसिफिक सुनामी वार्निंग सेंटर ने इसके केंद्र के 1000 किलोमीटर के अंदर खतरनाक सुनामी आने की चेतावनी जारी करते हुए कहा कि पहले भी ऐसे भूकंप सुनामी पैदा कर चुके हैं।
ये चेतावनी अमेरिका के हवाई के अलावा जापान और रूस के कई तटीय इलाकों के लिए जारी की गई।
हालांकि सेंटर ने कुछ समय बाद इस चेतावनी को वापस लेते हुए कहा कि भूंकप से मात्र 0.3 मीटर से कम ऊंचाई की लहरें पैदा हईं।
जापान
जापान के अधिकारियों ने नहीं जारी की कोई चेतावनी
इस बीच जापान के अधिकारियों ने सुनामी को लेकर तो कोई चेतावनी जारी नहीं की लेकिन ये जरूर कहा कि भूकंप के झटकों के कारण लहरों में मामूली परिवर्तन हो सकता है।
गौरतलब है कि कुरीन द्वीप के चार दक्षिणी द्वीपों को लेकर रूस और जापान के बीच अक्सर विवाद होता रहता है। ये विवाद काफी पुराना है और द्वितीय विश्व युद्ध के अंत से ही चला आ रहा है। जापान में कुरीन द्वीप को 'उत्तरी क्षेत्र' कहा जाता है।