
प्रधानमंत्री मोदी को मिला मालदीव की संसद को संबोधित करने का निमंत्रण
क्या है खबर?
प्रधानमंत्री मोदी को मालदीव की संसद को संबोधित करने का निमंत्रण मिला है।
मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुला शाहिद ने ट्वीट किया कि संसद ने सर्वसम्मति ने यह प्रस्ताव पारित किया है कि प्रधानमंत्री मोदी अपनी आगामी यात्रा पर संसद को संबोधित करें।
बता दें, मोदी दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद अपनी पहली आधिकारिक यात्रा पर मालदीव जाएंगे।
उनकी दो दिवसीय यात्रा 7 जून से शुरू होगी। आइये, जानते हैं पूरी खबर।
ट्विटर पोस्ट
प्रधानमंत्री मोदी को मिला निमंत्रण
#Maldives Parliament has unanimously passed a resolution to invite PM @narendramodi to address a sitting of the house during his upcoming visit to the Maldives.
— Abdulla Shahid 🎈 (@abdulla_shahid) May 29, 2019
आधिकारिक दौरा
पिछले साल नवंबर में मालदीव गए थे मोदी
प्रधानमंत्री मोदी पिछले साल नवंबर राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए मालदीव गए थे। उनके साथ सुषमा स्वराज भी इस यात्रा पर गई थीं।
इसके बाद सोलिह ने दिसंबर में भारत की यात्रा की थी।
मालदीव के इस कदम को कूटनीतिक तौर पर अहम माना जा रहा है। वहां कुछ समय से चीन का प्रभाव बढ़ रहा है ऐसे में इस कदम से एक संदेश देने की कोशिश की गई है।
संसद को संबोधन
अफगानिस्तान की संसद को संबोधित कर चुके हैं मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने पहले कार्यकाल में दिसंबर, 2016 में अफगानिस्तान की संसद को संबोधित कर चुके हैं।
भारत की मदद से बने संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर मोदी ने यहां की संसद को संबोधित किया था।
इस दौरान उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान के लोगों ने अदम्य साहस के साथ संघर्ष करते हुए और बंदूक एवं हिंसा से नहीं बल्कि वोट एवं चर्चा के जरिये अपने भविष्य को आकार देने का संकल्प लिया है।
ट्विटर पोस्ट
अफगानिस्तान संसद भवन में मोदी का संबोधन
A land where legends are born– of poetry and beauty,of valour and honour, of pride and generosity: PM on Afghanistan https://t.co/QsU2fMFYLS
— PMO India (@PMOIndia) December 25, 2015
शपथ ग्रहण समारोह
मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे BIMSTEC देशों के नेता
भारत की तरफ से प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए BIMSTEC देशों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है।
विदेश मंत्रालय के अनुसार, BIMSTEC नेताओं को सरकार की 'पड़ोसी प्रथम' नीति के तहत आमंत्रित किया गया है।
मंत्रालय ने कहा कि शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के मौजूदा अध्यक्ष व किर्गिस्तान के राष्ट्रपति और मॉरीशस के प्रधानमंत्री को भी आमंत्रण भेजा है। सभी देशों ने इस आमंत्रण को स्वीकार कर लिया है।
BIMSTEC
BIMSTEC में मालदीव शामिल नहीं
BIMSTEC का पूरा नाम 'बे ऑफ बंगाल इनिशिएटिव फॉर मल्टी-सेक्टरल टेक्नीकल एंड इकॉनॉमिक कॉर्पोरेशन' है।
इसमें बंगाल की खाड़ी से जुड़े भारत के पड़ोसी देश शामिल है। इसमें पाकिस्तान और मालदीव शामिल नहीं है।
BIMSTEC के सदस्यों देशों में बांग्लादेश, भारत, म्यांमार, श्रीलंका, थाईलैंड, नेपाल और भूटान है।
इन देशों के बड़े नेताओं को प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में बुलाया गया है। 2014 में इस समारोह के लिए SAARC देशों के नेताओं को बुलाया गया था।