बांग्लादेश: केमिकल रखी बिल्डिंग में भीषण आग; 69 की मौत, कई घायल
बांग्लादेश की राजधानी ढाका के चौकबाजार इलाके में लगी आग से 69 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। यह आग केमिकल गोदाम के रूप में इस्तेमाल किए जा रहे अपार्टमेंट में लगी। कल रात 10 बजे लगी आग पर अभी भी पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है। बचाव अभियान चला रहे अधिकारियों ने अब तक 45 शव बरामद कर लिए हैं। आग लगने की वजह अभी तक सामने नहीं आई है।
केमिकल की वजह से फैलती गई आग
जिस अपार्टमेंट में यह आग लगी, वहां केमिकल रखे हुए थे। इस वजह से आग की लपटें पड़ोस की इमारतों तक भी पहुंच गई। आग पर काबू पाने के लिए दमकल कर्मियों को खासी मशक्कत करनी पड़ी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग सिलेंडर फटने से लगी होगी। लोगों ने एक साथ कई धमाके सुनने की बात कही है। दमकल विभाग के महानिदेशक ब्रिगेडियर जनरल अली अहमद ने बताया कि बिल्डिंग के कई तलों पर प्लास्टिक और केमिकल रखा हुआ था।
घटनास्थल की तस्वीरें
भीड़भाड़ वाला इलाका होने से हुआ ज्यादा नुकसान
यह बिल्डिंग ढाका के भीड़भाड़ वाले चौकबाजार इलाके में स्थित है। जिस समय यहां आग लगी, उस वक्त इलाके में भारी जाम था। इस वजह से लोग बचकर निकलने में असफल रहे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आग की लपटे बाहर सड़क पर खड़े कई वाहनों तक पहुंच गई और उनमें भी धमाके हुए। बचाव अभियान चला रहे अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है क्योंकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
पहले भी हो चुका है ऐसा हादसा
आग लगने की इस घटना ने लोगों को लगभग नौ साल पहले हुई घटना की याद दिला दी। साल 2010 में ढाका में एक पुरानी इमारत में आग लगने से 123 लोगों की मौत हो गई थी।