
नेपाल के युवा खिलाड़ी रोहित पौडेल ने तोड़ा सचिन और अफरीदी का रिकॉर्ड
क्या है खबर?
नेपाल और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के दूसरे वनडे में नेपाल के युवा हरफनमौला खिलाड़ी रोहित पौडेल ने अर्धशतकीय पारी खेल कर इतिहास रच दिया है।
दूसरे वनडे में रोहित ने 58 गेंदो में 55 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम उम्र में अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं।
रोहित ने 16 साल 146 दिन की उम्र में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अर्धशतक बनाया है।
रिकॉर्ड
सचिन और अफरीदी से आगे निकले रोहित
नेपाल के सचिन पौडेल से पहले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम उम्र में अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था। सचिन ने 16 साल 213 दिन की उम्र में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में 59 रनों की पारी खेली थी।
अंतर्राष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में सबसे कम उम्र में अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी के नाम है।
अफरीदी ने 16 साल 217 दिन की उम्र में श्रीलंका के खिलाफ 37 गेंदों में शतक बनाया था।
जानकारी
भारतीय तेज़ गेंदबाज़ कमलेश नागरकोटी की धुनाई कर के सुर्खियों में आए थे रोहित
2016 अंडर-19 विश्व कप में भारत के तेज़ गेंदबाज़ कमलेश नागरकोटी के खिलाफ 5 गेंदों में 24 रन बना कर रोहित पौडेल सुर्खियों में आए थे। उस टूर्नामेंट में उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाज़ी की थी।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू
इससे पहले ये रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं रोहित
15 साल 335 दिन की उम्र में रोहित पौडेल ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पिछले साल अगस्त 2018 में डेब्यू किया था।
इसके साथ ही वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने के मामले में चौथे नंबर पर आ गए थे।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के हसन रज़ा के नाम है।
हसन रज़ा ने 14 साल 277 दिन की उम्र में ज़िम्बाबवे के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था।