
नेपाल में नहीं चलेंगे 100 रुपये से ज्यादा के भारतीय नोट, सरकार ने लगाई रोक
क्या है खबर?
अब नेपाल में भारतीय मुद्रा के बड़े नोट चलन में नहीं रहेंगे। नेपाल सरकार ने भारतीय मुद्रा के Rs. 100 से ज्यादा कीमत वालों नोटों को बंद कर दिया है।
इस फैसले के बाद यहां Rs. 200, Rs. 500 और Rs. 2000 के भारतीय नोट मान्य नहीं होंगे।
नेपाल कैबिनेट ने तत्काल प्रभाव से इस फैसले को लागू कर दिया है।
इस फैसले का असर बड़े पैमाने पर भारतीय पर्यटकों और भारत में काम कर रहे नेपाली लोगों पर पड़ेगा।
रोक
सरकार ने तत्काल प्रभाव से लगाई रोक
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नेपाल सरकार ने अपने नागरिकों से अपील की है कि वे अब Rs. 100 से ऊपर के नोट न रखें।
भारत में नोटबंदी के बाद सरकार ने नए नोट जारी किए थे, लेकिन नेपाल सरकार ने इन नोटों को लेकर कोई फैसला नहीं लिया था।
पिछले दो सालों से नेपाल में ये नोट चलन में थे। अब सरकार ने तत्काल प्रभाव से इन नोटों पर रोक लगा दी है।
फैसला
सरकार ने देशहित में बताया फैसला
नेपाल सरकार 2020 को 'विजिट नेपाल ईयर' के रूप में मना रही है। इसके लिए जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं।
माना जा रहा है कि 2020 में लगभग 20 लाख लोग नेपाल में घूमने आएंगे। इनमें से अधिकतर भारतीय पर्यटक होंगे। ऐसे में भारतीय नोट बंद करने का फैसला काफी बड़ा माना जा रहा है।
सरकार का मानना है कि इससे पर्यटन पर असर पड़ेगा, लेकिन यह फैसला देशहित के लिए जरूरी था।
ट्विटर पोस्ट
अब नेपाल में सिर्फ 100 रुपये का नोट मान्य
The government has decided to ban the use of high denomination Indian Currency notes and use only IRS 100 in Nepal from now onwards.https://t.co/hiPPTJgQQI
— The Kathmandu Post (@kathmandupost) December 13, 2018
नोटबंदी
नोटबंदी के बाद भी चल रहे थे बड़े नोट
साल 2016 में भारत सरकार द्वारा की गई नोटबंदी के बाद भारत में Rs. 500 और Rs. 1000 के नोटों पर रोक लगा दी गई थी।
ये नोट नेपाल में भी मान्य थे, लेकिन नेपाल में इनके चलन पर रोक नहीं लगी थी।
भारत ने बाद में इन नोटों को लेने से इनकार कर दिया और ये नोट वंही फंस गए।
इस समस्या को भी नेपाल के इस नए कदम की एक वजह मानी जा रही है।