इजरायल की ईरान को चेतावनी, कहा- इस बार बची हुई जगहों पर करेंगे घातक हमला
इजरायल और ईरान के बीच तनाव कम होता नजर नहीं आ रहा है। गाजा के हमास और लेबनान में हिजबुल्लाह के खिलाफ चल रहे हमलों के बीच इजरायल ने ईरान को फिर से बड़ी चेतावनी दी है। इजरायल ने कहा है कि अगर, ईरान ने पिछले सप्ताह तेहरान पर किए गए हमलों के जवाब में इजरायल के खिलाफ कोई भी जवाबी कार्रवाई की तो वह उन जगहों पर घातक हमले करेगा, जिन्हें पिछली बार छोड़ दिया गया था।
IDF प्रमुख ने क्या दी चेतावनी?
इजरायली रक्षा बल (IDF) प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल हर्जी हलेवी ने कहा, "अगर ईरान ने इजरायल पर एक और मिसाइल हमला करने की गलती की तो वे उस पर बहुत ही खतरनकाक हमला करेंगे। इस बार हम उन क्षमताओं के साथ भी हमला करेंगे, जिनका हमने इस बार उपयोग नहीं किया। इसी तरह उन क्षमताओं और जगहों पर बहुत जोरदार हमला करेंगे, जिन्हें हमने इस बार छोड़ दिया था।" इस चेतावनी ने ईरान को सोचने पर मजबूर कर दिया है।
"हमने ईरान में कुछ लक्ष्यों को अभी छोड़ रखा है"
हलेवी ने सप्ताहांत में ईरान पर हमले में हिस्सा लेने वाले सैन्यकर्मियों से कहा, "हमने ईरान में कुछ लक्ष्यों को अलग कर रखा है। इसका कारण यह है कि हमें फिर से उस पर हमला करना पड़ सकता है। यह लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है और हम अभी भी इसके बीच में हैं।" बता दें कि इजरायल की यह चेतावनी उन खबरों के बीच आई है, जिनमें ईरान द्वारा हमले की योजना बनाने की बात सामने आई हैं।
इजरायल ने 26 अक्टूबर को किया ईरान पर हमला
इस महीने की शुरुआत में तेहरान ने इजरायल में 100 बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया था। इसके जवाब में इजरालय ने गत 26 अक्टूबर को ईरान के कई सैन्य ठिकानों के साथ तेहरान और उसके आसपास के शहरों पर भी बमबारी की थी। उस हमले का मकसद ईरान की वायु रक्षा प्रणाली को बर्बाद करना था। उस हमले में 2 ईरानी सैनिकों की भी मौत हो गई थी। हालांकि, इजरायल ने परमाणु और तेल सुविधाओं को छोड़ दिया था।
IDF ने किया 100 से अधिक लड़ाकू विमानों से किया था हमला
इजरायली मीडिया के अनुसार, ईरान पर हमला करने के लिए IDF ने 100 से अधिक F-35 लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल किया है। उसने 2000 किमी दूर से इन हमलों को अंजाम दिया था। इजरायल ने उस हमले को ईरान द्वारा किए गए हमलों का पलटवार करार दिया था। बड़ी बात यह है कि इजरायल को ईरान की ठिकानों की जानकारी रूस ने मुहैया कराई थी। इसी तरह इजरायल ने हमले से पहले अमेरिका को भी सूचना दे दी थी।
इजरायल ने मंगलवार को गाजा पर किया था हमला
बता दें कि इजरायल ने गाजा पर हमला करते हुए एक आवासीय ब्लॉक को निशाना बनाया था। उस हमले में करीब 100 लोगों की मौत हुई है। यह हमला इजरायल द्वारा संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी (UNRWA) पर प्रतिबंध लगाने के एक दिन बाद किया गया है। UNRWA गाजा और कब्जे वाले पश्चिमी तट में फिलिस्तीन के प्रवासियों को राहत पहुंचाने का काम कर रही है। इसी को देखते हुए इजरायल ने उस पर प्रतिबंध लगाया है।