डेनमार्क: कोपेनहेगन में इजरायली दूतावास के पास 2 धमाके, कोई हताहत नहीं
मध्य पूर्व में बढ़े तनाव के बीच यूरोपीय देश डेनमार्क में इजरायली दूतावास के पास धमाकों की खबर सामने आई है। हालांकि, घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। यह धमाके राजधानी कोपेनहेगन के उत्तरी बाहरी इलाके में इजरायली दूतावास के पास किए गए हैं। डेनमार्क पुलिस घटना की जांच कर रही है। डेनमार्क पुलिस ने एक्स पर लिखा, 'हम स्ट्रैंडगेरवेज, लुंडेवांग्सवेज क्षेत्र में 2 विस्फोट की जांच कर रहे हैं। कोई भी घायल नहीं हुआ है।'
धमाकों का इजरायली दूतावास से क्या है संबंध?
पुलिस का कहना है कि वह धमाकों को लेकर क्षेत्र में स्थित इजरायली दूतावास से संभावित संबंध की जांच भी कर रही है। अभी विस्तृत जानकारी नहीं मिली है। पुलिस ने इलाके को पूरी तरह के घेर लिया है। मामले में अभी इजरायली दूतावास या विदेश मंत्रालय की ओर से कोई बयान नहीं दिया गया है। बता दें, मध्य पूर्व में तनाव बढ़ने की आशंका को देखते हुए अमेरिका और यूरोपीय संघ ने युद्ध विराम का आह्वान किया है।
इजरायल और ईरान के बीच बढ़ गया है तनाव
पिछले साल 7 अक्टूबर को फिलिस्तीन के सशस्र समूह हमास द्वारा इजरायल पर हमला करने के बाद से इजरायल लगातार गाजा पर बमबारी कर रहा है। लेबनान में ईरान समर्थित सशस्र समूह हिजबुल्लाह फिलिस्तीन के समर्थन में आ गया और उसने इजरायल पर हमला शुरू कर दिया, इससे इजरायल ने लेबनान पर हमला कर हिजबुल्लाह के 7 कमांडर मार दिए। इजरायल लेबनान में लक्षित जमीनी हमले कर रहा है, जिससे ईरान बौखला गया है। इसके जवाब में उसने मिसाइल दागी।