इजरायली ने तेज किए दक्षिणी गाजा में हमले, पिछले 24 घंटे में 65 की मौत
क्या है खबर?
इजरायल-हमास युद्ध के कारण पूरी गाजा पट्टी में तबाही मची हुई है। इजरायली सेना की दक्षिणी गाजा के खान यूनिस में देर रात तक चली सैन्य कार्रवाई में कम से कम 65 फिलिस्तीनी मारे गए हैं।
खबर है कि युद्ध शुरू होने के बाद से पहली बार इजरायली सेना दक्षिणी गाजा के मुख्य शहर खान यूनिस के अल-मवासी जिले में आगे बढ़ी और अस्पतालों पर हमले के बाद चिकित्सा कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया।
रिपोर्ट्स
इजरायली बलों ने खान यूनिस शहर में अस्पतालों को घेरा
संयुक्त राष्ट्र (UN) की एक रिपोर्ट के अनुसार, इजरायली बलों ने दक्षिणी गाजा के खान यूनिस शहर में आवासीय भवनों, अस्पताल और राहत शिविरों पर हमले तेज कर दिए हैं।
सोमवार को फिलिस्तीनी रेड क्रिसेंट सोसाइटी ने कहा कि इजरायली बलों ने खान यूनिस में अल-अमल और एक अन्य अस्पताल को घेर लिया है और उन्हें मदद करने से रोका जा रहा है।
इजरायली हमलों में महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम 45 फिलिस्तीनी मारे गए हैं।
जानकारी
WHO प्रमुख बोले- अस्पतालों की सैन्य घेराबंदी दुखद
इस बीच गाजा क्षेत्र में अस्पतालों की सैन्य घेराबंदी और छापेमारी पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) प्रमुख टेड्रोस एडहोम घेब्रेयस ने चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि अस्पतालों को निशाना नहीं बनाना दुखद है और युद्ध तत्काल खत्म होना चाहिए।
हमला
खान यूनिस में 13,000 से अधिक मरीज और युद्ध विस्थापित फंसे
रॉयटर्स की रिपोर्ट्स के अनुसार, अक्टूबर में युद्ध शुरू होने के बाद इजरायल के ये दक्षिणी गाजा क्षेत्र में सबसे तेज सैन्य हमले हैं।
यहां खान यूनिस के अल-अमल अस्पताल और राहत शिविरों में 13,000 से अधिक विस्थापित फंसे हैं और वहां से निकलने में असमर्थ है।
अमेरिका के व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि इजरायल को अपनी रक्षा करने का अधिकार है और उसे अंतरराष्ट्रीय कानूनों में रहकर निर्दोष लोगों की भी रक्षा करनी चाहिए।
इजरायल
इजरायल ने गाजा में युद्धविराम के समझौते को ठुकराया
द टाइम्स ऑफ इजरायल के अनुसार, इजरायल ने कतर, मिस्र और अमेरिका की मध्यस्थता वाले युद्धविराम समझौते से इनकार कर दिया है। इसमें बंधकों की रिहाई के बदले गाजा में युद्धविराम की बात कही गई थी।
इजरायली प्रधानमंत्री मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के '2 राष्ट्र समाधान' के सुझाव को भी ठुकरा दिया।
नेतन्याहू ने कहा कि वह गाजा पर इजरायली कब्जे को लेकर कोई समझौता नहीं करेंगे और उद्देश्यों को हासिल करने तक लड़ाई जारी रखेंगे।
युद्ध
अब तक गाजा पट्टी में 25,000 से अधिक लोगों की मौत
इजरायल-हमास युद्ध में गाजा में अब तक 25,295 लोगों की मौत हो गई है और 63,000 से ज्यादा घायल हुए हैं।
गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि बीते 24 घंटे में ही 65 लोगों की मौत हुई है।
7 अक्टूबर, 2023 को हमास के हमले में भी इजरायल के 1,139 लोग मारे गए थे। युद्धविराम की कई कोशिशों के बाद भी 3 महीने से जारी युद्ध को रोकने में सफलता नहीं मिली है।