कोरोना वायरस: फिर महामारी की चपेट में आने लगे संक्रमण के हॉटस्पॉट रह चुके शहर
दुनियाभर के प्रमुख शहर एक बार फिर कोरोना वायरस की चपेट में आने लगे हैं। कई ऐसे शहर हैं, जो दूसरी बार संक्रमण का हॉटस्पॉट का बनकर उभरे हैं। लंदन, न्यूयॉर्क और ट्यूरिन जैसे शहरों में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण फिर से लॉकडाउन लगाया गया है। विशेषज्ञों का कहना है कि यहां महामारी की दूसरी लहर पहली की तरह खतरनाक साबित हो सकती है। आइये, ऐसे ही कुछ बड़े शहरों के हालातों पर नजर डालते हैं।
दिल्ली में महामारी की तीसरी लहर
महामारी की तीसरी लहर का सामना कर रही दिल्ली में कोरोना के कारण हालात बिगड़ते जा रहे हैं। बीते दिन महामारी के कारण यहां 104 लोगों की मौत हुई, जो अब तक की एक दिन की सबसे बड़ी संख्या है। पिछले एक सप्ताह यहां रोजाना 7,000 से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं। यहां अब तक 4.67 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं और 7,332 मौतें हुई हैं। वायु प्रदूषण के कारण यहां स्थिति और बदतर हो सकती है।
न्यूयॉर्क में तेजी से बढ़ रहे संक्रमित
महामारी की पहली लहर के दौरान इस अमेरिकी शहर में 18,000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी। बीते एक दिन में यहां 4,821 नए मामले सामने आए हैं। संक्रमण की तेज रफ्तार को देखते हुए शहर के स्कूल बंद कर दिए गए हैं। साथ ही रेस्टोरेंट और कैफे के खुलने के समय को सीमित कर दिया गया है। गौरतलब है कि न्यूयॉर्क समेत पूरे अमेरिका में संक्रमिकों की संख्या तेजी से ऊपर जा रही है।
लंदन में लॉकडान के बाद भी नहीं घट रहे मामले
यह ब्रिटेन के सबसे प्रभावित शहरों में शामिल हैं। पिछले कुछ घंटों में यहां 3,500 से ज्यादा नए लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। ब्रिटेन में एक महीने के दोबारा लॉकडाउन लागू किया गया है, लेकिन संक्रमण की रफ्तार पर लगाम नहीं लग रही है। यूरोप में ब्रिटेन ही ऐसा देश है, जहां कोरोना के कारण सर्वाधिक मौतें हुई हैं। यहां अब तक 51,000 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
बढ़ते मामलों के कारण ट्यूरिन में फिर लगी पाबंदियां
शुरुआती दौर में कोरोना वायरस संक्रमण का हॉटस्पॉट रहे इटली के ट्यूरिन शहर में फिर से पांबदियां लागू कर दी गई है। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से हो रहे इजाफे को देखते हुए प्रशासन ने शहर के सभी बार और रेस्टोरेंट को शाम 6 बजे बंद करने के आदेश जारी किए हैं। हालांकि, इस आदेश का स्थानीय लोग भारी विरोध कर रहे हैं। इटली में अभी तक 10.66 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।
साओ पाउलो में संभल नहीं रहे हालात
दुनिया की सबसे घनी आबादी वाले शहरों में शामिल साओ पाउलो मई से अब तक महामारी का हॉटस्पॉट बना हुआ है। यहां पिछले कई महीनों से हालात नियंत्रण से बाहर है। अभी तक यहां 11.17 लाख लोग महामारी से संक्रमित हो चुके हैं और 39,311 मौतें दर्ज हो चुकी हैं। संक्रमण की रफ्तार पर काबू करने के लिए यहां वैक्सीनेशन अनिवार्य कर दिया गया है। ब्राजील 57.81 लाख संक्रमितों के साथ तीसरा सर्वाधिक प्रभावित देश है।
दुनियाभर में महामारी की क्या स्थिति?
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, दुनियाभर में अब तक 5.27 करोड़ लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, वहीं मरने वालों की संख्या 12.93 लाख हो गई है। सर्वाधिक प्रभावित अमेरिका में 1.05 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं और 2.42 लाख लोगों की मौत हुई है। बीते कुछ दिनों से यहां रोजाना एक लाख से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। दूसरे नंबर पर काबिज भारत में 87.28 लाख संक्रमितों में से लगभग 1.28 लाख मरीजों की मौत हुई है।