नीरव मोदी की 13 कारों की होगी नीलामी, दो करोड़ की बेंटले भी शामिल
प्रवर्तन निदेशालय 7 नवंबर को मुंबई में भगौड़े कारोबारी नीरव मोदी की 13 कारों की नीलामी करेगा। इनमें लग्जरी स्पोर्ट्स सेडान बेंटले आर्नेज भी होगी, जिसकी शुरुआती कीमत लगभग दो करोड़ रुपये रखी गई है। इन 13 कारों में से रोल्स रॉयस घोस्ट और पोर्शे पनामेरा समेत कुछ कारों की दोबारा नीलामी की जाएगी। इन्हें पहले 1.70 करोड़ और 60 लाख में नीलाम किया जा चुका था, लेकिन कुछ कारणों के चलते नीलामी प्रक्रिया पूरी नहीं हुई थी।
कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद हो रही नीलामी
इस साल अगस्त में ED ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) कोर्ट में याचिका दायर इन कारों समेत जब्त की गई नीरव मोदी की घड़ियों और पेंटिंग को नीलाम करने की अनुमति मांगी थी। ED का कहना था कि अगर लंबे समय तक इन चीजों की नीलामी नहीं की जाती है तो इनकी देखरेख पर आने वाला खर्च इनकी असल कीमत से ज्यादा हो जाएगा। इसके बाद ED को कोर्ट से इनकी नीलामी करने की अनुमति मिल गई थी।
4 और 5 नवंबर को कारों की जांच कर सकेंगे बोलीदाता
इन कारों की नीलामी इंटनेट के जरिए की जाएगी। ई-नीलामी का ठेका सरकारी ई-कॉमर्स कंपनी मेटल स्क्रैप ट्रेड कॉर्पोरेशन को दिया गया है। इच्छुक बोलीदाताओं को नीलामी प्रक्रिया में शामिल होने के लिए तय राशि जमा करनी होगी। बोलीदाता 4 और 5 नवंबर को वर्ली में समुद्र महल, पेद्दार रोड़ स्थित ग्रोस्वेनर हाउस और कुर्ला (वेस्ट) की कोहिनूर सिटी की बेसमेंट पार्किंग में इन कारों की जांच-पड़ताल कर सकते हैं। इनमें से कुछ कारों के VIP नंबर है।
बेंटले आर्नेज है नीलाम होने वाली सबसे महंगी सेडान
नीलाम होने वाली कारों की कीमत और उनके इस्तेमाल और उनके मॉडल के हिसाब से तय की गई है। बेंटले आर्नेज की शुरुआती कीमत दो करोड़ 80 हजार रुपये रखी गई है। यह नीरव मोदी की नीलाम होने वाली कारों में से सबसे महंगी है। नीलाम होने वाली रोल्स रॉयस घोस्ट 2010 में रजिस्टर की गई थी। इसके अलावा पोर्शे पनामेरा भी 2010 में रजिस्टर की गई थी और इसने अभी तक 30,326 किलोमीटर का सफर तय किया है।
मार्च में हुई थी पेंटिंग्स की नीलामी
मार्च में आयकर विभाग ने समुद्र महल में छापेमारी के दौरान जब्त किए गई पेंटिंग को नीलाम किया था। इन पेंटिंग्स में मशहूर भारतीय कलाकार वीएस गायतोंडे, एमएफ हुसैन और अमृता शेरगिल आदि का कलाकृतियां शामिल थीं। विभाग को इन पेंटिंग्स की नीलामी से 54.84 करोड़ की कमाई हुई थी। इन पैसों से नीरव के बकाया टैक्स की भरपाई की गई थी। पेंटिंग्स की नीलामी के बाद अब ED एक बार फिर कारों की नीलामी करने जा रही है।
लंदन की जेल में बंद है नीरव मोदी
13,000 करोड़ रुपये के घोटाले के मुख्य आरोपियों में शामिल नीरव मोदी को मार्च में लंदन में गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल वह लंदन के वेंड्सवर्थ जेल में बंद है। नीरव ने जमानत के लिए तीन बार याचिकाएं लगाई थीं, जो रद्द हो गई। अब उसने एक बार फिर जमानत की याचिका लगाई है, जिस पर लंदन की कोर्ट में 6 नवंबर को सुनवाई होगी। गौरतलब है कि घोटाला सामने आने से पहले ही नीरव देश छोड़कर भाग गया था।