
दिल्ली में शुरू होगी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की ऑनलाइन बुकिंग, घर पर होगी डिलीवरी
क्या है खबर?
दिल्ली में वाहनों पर हाई सिक्योरिटी प्लेट और कलर कोडेड स्कीकर लगाना अनिवार्य हो गया है। इन दोनों चीजों की ऑनलाइन बुकिंग 1 नवंबर से शुरू होने वाली है।
इसके साथ ही लोगों को सुविधा देने के लिए उच्च सुरक्षा पंजीकरण प्लेट (HSRP) की होम डिलीवरी भी कराई जाएगी।
बता दें कि दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के प्रतिनिधियों से मिलने के बाद यह निर्णय लिया है।
होम डिलीवरी
होम डिलीवरी के देने होंगे पैसे
अब HSRP प्लेट प्राप्त करने के बाद लोगों को घर से बाहर जाने की भी जरूरत नहीं है। वे घर पर बैठे-बैठे ही प्लेट प्राप्त कर नियम का आसानी से पालन कर सकते हैं।
खबरों के अनुसार इस सिक्योरिटी प्लेट की होम डिलीवरी करवाने के लिए लोगों को 100 से 200 रुपये तक देने पड़ेंगे।
इतना ही नहीं, HSRP प्लेट और कलर कोडेड स्टीकर लगाने की पूरी प्रक्रिया भी लोगों को SMS के जरिये भेजी जाएगी।
सुरक्षा
क्या है इस प्लेट को लगवाने के फायदे?
इस नंबर प्लेट को अल्युमिनियम से बनाया जाता है। इस पर होलोग्राम होता है जो एक स्टीकर होता है और इस पर वाहन का इंजन और चेसिस नंबर लिखा जाता है। इसको मिटाया नहीं जा सकता।
इस प्लेट को एक पिन द्वारा वाहन से जोड़ा जाता है, जो दोनों तरफ से लॉक होता है। यह किसी स्क्रू या फिर नट-बोल्ट की तरह नहीं है जिसे आप स्क्रू ड्राईवर या फिर पाने से खोल सकेंगे।
कलर कोडेड स्टीकर
क्या है कलर कोडेड स्टीकर लगवाने का फायदा?
जहां एक तरफ HSRP प्लेट लगवाने से वाहनों की चोरी की घटनाओं पर रोक लगेगी। वहीं दूसरी तरफ कलर कोडेड स्टीकर लगवाने से वाहन में कौन सा ईंधन उपयोग हो रहा है यह पता चलेगा।
पेट्रोल और CNG गैस किट वाले वाहनों को हल्के नीले और डीजल वाहनों को नारंगी कलर के स्टीकर लगवाने होंगे।
1 नवंबर से ऑनलाइन बुकिंग शुरू होने के बाद 7 नवंबर से इन्हें लगाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
नियम
किन वाहनों के लिए अनिवार्य है यह प्लेट लगवाना?
कुछ समय पहले दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग द्वारा जारी किए गए आधिकारिक नोटिस में अप्रैल, 2019 से पहले रजिस्टर्ड वाहनों के मालिकों को HSRP प्लेट और कलर कोडेड स्टिकर लगाने के लिए कहा गया था।
बता दें कि 2019 से पहले दिल्ली में रजिस्टर्ड हुई 10 लाख कारों और 20 लाख दोपहिया वाहनों सहित लगभग 30 लाख वाहनों को HSRP प्लेट और कलर कोडेड स्टिकर्स लगनावे होंगे। यह नियम अनिवार्य है।
जानकारी
कैसे लगवाएं?
हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट और कलर कोडेड स्टीकर के लिए अप्लाई करने के लिए www.bookmyhsrp.com पर विजिट करें, जहां पर आपको प्राइवेट वाहन और कमर्शियल वाहन के दो ऑप्शन दिखाई देंगे। आगे मांगी गई सब जानकारी और फीस भरकर आप अपना आर्डर दे सकते हैं।