कोरोना वायरस: देश में बीते 24 घंटों में मिले 76,472 नए मरीज, 1,000 से अधिक मौतें
क्या है खबर?
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 76,472 नए मामले सामने आए और 1,021 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा।
इसी के साथ देश में कुल मामलों की संख्या 34,63,972 हो गई है, वहीं 62,550 लोगों को इस खतरनाक वायरस के संक्रमण के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 7,52,424 हो गई है।
संक्रमितों के लिहाज से भारत दुनिया में तीसरे और मौतें के मामले में चौथे स्थान पर बना हुआ है।
जानकारी
बीते 24 घंटों में 65,000 से ज्यादा मरीज हुए ठीक
अगर ठीक होने वाले मरीजों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 65,050 मरीज ठीक हुए। इसी के साथ देश में ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 26,48,998 हो गई है और रिकवरी रेट 76.28 प्रतिशत है।
उम्मीद
कम होती पॉजीटिविटी रेट दे रही राहत
देश में संक्रमितों की तेजी से बढ़ती संख्या के बीच एक राहत की खबर है। दरअसल, पिछले कुछ दिनों से देश में पॉजीटिविटी रेट कम हो रही है।
हर दो सप्ताह बाद मापी जाने वाली पॉजीटिविटी रेट 15-28 जुलाई के बीच 11.23 थी। यह धीरे-धीरे कम होते हुए 14-27 अगस्त के बीच 8.84 रह गई है।
इसका मतलब यह है कि अब 100 सैंपल में से लगभग 9 सैंपल पॉजीटिव आ रहे हैं जो पहले 11 से ज्यादा थे।
संक्रमण
देश के 87,000 से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मी कोरोना की चपेट में
कोरोना वायरस के खिलाफ अग्रिम मोर्चे पर लड़ाई लड़ रहे देश के हजारों स्वास्थ्यकर्मी इसकी चपेट में आ चुके हैं।
हाल ही में सामने आए आंकड़ों से पता चला है कि देशभर में अब तक 87,000 से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं और इनमें से 573 को अपनी जान गंवानी पड़ी है।
संक्रमित स्वास्थ्यकर्मियों में से लगभग तीन चौथाई महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, दिल्ली, पश्चिम बंगाल और गुजरात समेत छह राज्यों में तैनात थे।
चीन
जिस अस्पताल में पहला मामला सामने आया, उसकी प्रमुख निलंबित
चीनी मीडिया की खबरों के अनुसार, जिस अस्पताल में दुनिया का सबसे पहला कोरोना वायरस का मामला दर्ज हुआ था, वहां की प्रमुख चाई ली को उनके पद से निलंबित कर दिया गया है।
दरअसल, कोरोना वायरस को लेकर और शुरुआती दौर में इस महामारी को जिस तरह संभाला गया था उसे लेकर चीन की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी किरकिरी हुई थी। बताया जा रहा है कि इसी कारण वुहान सेंट्रल अस्पताल की चाई ली को हटाया गया है।
कोरोना वायरस
दुनिया में संक्रमण की क्या स्थिति?
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, दुनियाभर में अब तक 2.46 करोड़ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और 8.35 लाख लोगों की मौत हुई है।
सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका में लगभग 59.13 लाख लोग संक्रमित हुए हैं और 1.81 लाख लोगों की मौत हुई है। वहीं ब्राजील में 38.04 लाख संक्रमितों में से 1.19 लाख मरीजों की मौत हुई है।
भारत संक्रमितों की संख्या के मामले में तीसरे और मौतों के मामले में चौथे स्थान पर है।