लोगों का बढ़ता मेल-मिलाप और छुट्टियां, विशेषज्ञ ने कोरोना के बढ़ते मामलों के बताए ये कारण
देश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार में इजाफा देखा जा रहा है। बीते दिन देश में 8,000 से अधिक लोगों को संक्रमित पाया गया, जो तीन महीने बाद एक दिन में मिले सबसे ज्यादा मामले हैं। कोरोना वैक्सीन के लिए बनी शीर्ष समिति के प्रमुख की मानें तो गर्मियों की छुट्टियां, लोगों का आपसी मेल-मिलाप बढ़ने और लोगों की सावधानी में कमी को इस इजाफे का जिम्मेदार माना जा सकता है।
छुट्टियों में लोगों की आवाजाही के कारण बढ़े मामले- डॉ अरोड़ा
न्यूज18 से बात करते हुए नेशनल टेक्निकल एडवायजरी ग्रुप ऑन इम्युनाइजेशन (NTAGI) के प्रमुख डॉ एनके अरोड़ा ने कहा कि मामलों में हालिया बढ़ोतरी के पीछे शहरी लोगों को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है। उन्होंने कहा कि गर्मियों की छुट्टियां होने के चलते लोग इधर-उधर आ-जा रहे हैं, जिससे संक्रमण की रफ्तार बढ़ी है। हालांकि, उन्होंने कहा कि अभी कोई नया वेरिएंट नहीं फैल रहा है और इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है।
शहरी धनाढ्य वर्ग भी जिम्मेदार- डॉ अरोड़ा
डॉ अरोड़ा ने कहा कि आर्थिक रूप से अधिक सशक्त शहरी लोग इस बढ़ोतरी के पीछे जिम्मेदार हैं क्योंकि वो ज्यादा समारोह आयोजित कर रहे हैं, जहां अधिक लोग इकट्ठा हो रहे हैं। अलग-अलग राज्यों के बड़े शहरों में इन दिनों ज्यादा मामले दर्ज हो रहे हैं। छह हफ्ते पहले अपेक्षाकृत रूप से अधिक अमीर इलाकों जैसे नोएडा और दक्षिण दिल्ली के स्कूलों में कोरोना के कलस्टर सामने आए थे। इसी तर्ज पर अब शहरों में मामले बढ़ रहे हैं।
लोगों से तीसरी खुराक लेने की अपील
डॉ अरोड़ा ने लोगों से वैक्सीन की तीसरी खुराक लेने की अपील की है। उन्होंने अपील कि अगर आप किसी भी दूसरी बीमारी से ग्रस्त हैं तो आपको तीसरी खुराक जरूर लेनी चाहिए। आंकड़ों से पता चलता है कि केवल 10 प्रतिशत लोगों को पता होता है कि उन्हें अधिक जोखिम है। यहां तक की मोटापे के कारण भी आप कोरोना से अधिक गंभीर रूप से संक्रमित हो सकते हैं। इसलिए तीसरी खुराक लेने में देरी न करें।
ओमिक्रॉन के दो नए सब-वेरिएंट्स पसार रहे पैर
पिछले कुछ दिनों से देश में ओमिक्रॉन के दो नए सब-वेरिएंट्स BA.4 और BA.5 अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रहे हैं। इसे लेकर WHO की प्रमुख वैज्ञानिक डॉ सौम्या स्वामीनाथन ने कहा था कि ये वेरिएंट्स ओमिक्रॉन के शुरुआती BA.1 वेरिएंट से ज्यादा संक्रामक है और ऐसा भी हो रहा है कि लोगों में वैक्सीन से मिली इम्युनिटी कम हो रही है। उन्होंने चेताया था कि मामलों में ये वृद्धि देश में छोटी लहर की शुरुआत हो सकती है।
देश में संक्रमण की क्या स्थिति?
भारत में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में लगातार बढ़ोतरी जारी है। देश में बीते दिन 8,329 नए मामले सामने आए और 10 लोगों की मौत हुई। 28 फरवरी के बाद देश में पहली बार एक दिन में इतने मामले दर्ज किए हैं। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,32,13,435 हो गई है। इनमें से 5,24,757 मरीजों की मौत हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 40,370 हो गई है।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, दुनियाभर में अब तक लगभग 53.48 करोड़ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 63.08 लाख लोगों की मौत हुई है। सर्वाधिक प्रभावित अमेरिका में 8.54 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं और 10.11 लाख लोगों की मौत हुई है। अमेरिका के बाद भारत दूसरा सर्वाधिक प्रभावित देश है। तीसरे सबसे अधिक प्रभावित देश ब्राजील में 3.14 करोड़ संक्रमितों में से 6.68 लाख मरीजों की मौत हुई है।