पाबंदियां हटाईं तो चीन को करना पड़ सकता है रोजाना 6.30 लाख मामलों का सामना- स्टडी
अगर चीन कोरोना वायरस से संबंधित पाबंदियां को हटाता है तो इसे एक बेहद बड़े आउटब्रेक का सामना करना पड़ सकता है और उसकी स्वास्थ्य व्यवस्था ढह सकती है। एक चीनी यूनिवर्सिटी द्वारा की गई स्टडी में ये बात सामने आई है। स्टडी में कहा गया है कि अगर चीन अमेरिका के रास्ते पर चलकर पाबंदियों को हटा देता तो इसे अगस्त के अंत में रोजाना 6.3 लाख मामलों का सामना करना पड़ता।
स्टडी में क्या सामने आया?
पेकिंग यूनिवर्सिटी के चार गणितज्ञों ने अपनी इस स्टडी में अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस जैसे देशों के अगस्त के आंकड़ों का इस्तेमाल करते हुए ये अनुमान लगाया है कि अगर चीन भी इन देशों जैसी रणनीति अपनाता तो वहां क्या स्थिति होती। रिपोर्ट के अनुसार, अगर चीन महामारी के खिलाफ अमेरिका जैसी रणनीति अपनाता तो यहां अगस्त के अंत में 6,37,155 दैनिक मामले आ रहे होते। अमेरिका में इस समय रोजाना 1,50,098 दैनिक मामले सामने आ रहे थे।
अन्य देशों के रास्ते पर चलने पर चीन में क्या स्थिति होती?
अन्य देशों की बात करें तो अगर चीन ब्रिटेन के रास्ते पर चलता तो यहां रोजाना 2,75,793 नए मामले सामने आते, वहीं अगर वो फ्रांस जैसी रणनीति अपनाता तो उसे रोजाना 4,54,198 नए मामलों का सामना करना पड़ता।
अगर पाबंदियों को हटाया तो होगा बड़ा आउटब्रेक- स्टडी
गणितज्ञों ने अपनी रिपोर्ट में कहा है, "हमारे निष्कर्षों ने साफ चेतावनी दे दी है कि अभी के लिए हम सब कुछ खोलने की रणनीति नहीं अपना सकते और वैक्सीनेशन के जरिए हर्ड इम्युनिटी पर निर्भर नहीं रह सकते, जिसकी कुछ पश्चिमी देश वकालत करते हैं।" इसमें कहा गया है कि अगर चीन जीरो-टॉलरेंस की अपनी रणनीति को छोड़ता है तो एक बड़ा आउटब्रेक होने की संभावना है जो स्वास्थ्य व्यवस्था पर असहनीय बोझ डालेगा।
डेल्टा वेरिएंट के आउटब्रेक का सामना कर रहा है चीन
गौरतलब है कि चीन अभी डेल्टा वेरिएंट के आउटब्रेक का सामना कर रहा है और इसके अधिकांश राज्यों और शहरों में इसके मामले सामने आ चुके हैं। अपनी कड़ी नीतियों की वजह से चीन इस बेहद संक्रामक वेरिएंट पर भी थोड़ा बहुत काबू पाने में कामयाब रहा है। शनिवार को देश में कोरोना के 23 नए मामले सामने आए जिनमें से 20 बाहर से आए लोग हैं। देश में अभी 785 मरीजों का इलाज चल रहा है।
चीन से ही शुरू हुई थी कोरोना वायरस महामारी
बता दें कि दिसंबर, 2019 में कोरोना वायरस महामारी की शुरूआत चीन से ही हुई थी और इसके सबसे पहले मामले वुहान शहर में सामने आए थे। हालांकि करोड़ों लोगों को घरों में बंद करने जैसे बेहद कड़े कदम उठाकर उसने जल्द ही इस पर काबू पा लिया। लगभग 1.5 अरब की आबादी वाले चीन में अभी तक कुल 98,631 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है और 4,636 लोगों की मौत हुई है।