देखना न भूलें 2020 की ये पांच बेहतरीन हिंदी वेब सीरीज
साल की शुरुआत में ही कोरोना महामारी का प्रकोप पूरी दुनिया में तेजी से फैला और लोगों को लॉकडाउन के बीच अपना समय निकालना पड़ा। लॉकडाउन की वजह से सिनेमा हॉल भी बंद थे, इसलिए ज्यादातर लोगों ने मनोरंजन के लिए वेब सीरीज का सहारा लिया। 2020 में कई बेहतरीन वेब सीरीज रिलीज हुई हैं। ऐसे में आज हम आपको 2020 की पांच बेहतरीन हिंदी वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप जरुर देखें।
असुर: वेलकम टू योर डार्क साइड
ओनी सेन द्वारा निर्देशित वेब सीरीज 'असुर: वेलकम टू योर डार्क साइड' जासूस और उसकी खोज के ऊपर आधारित है। सीरीज में वर्तमान समय की कहानी को दिखाया गया है। शहर में लगातार हो रही हत्यायों के पीछे आखिर कौन है, इसका पता जासूस लगाने की कोशिश करता है। इस सीरीज में अरशद वारसी, वरुण सोबती, रिधि डोगरा, अनुप्रिया गोयनका और विशेष बंसल मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह सीरीज आप वूट पर ऑनलाइन देख सकते हैं।
स्पेशल ऑप्स
नीरज पांडे और शिवम नायर द्वारा निर्देशित वेब सीरीज 'स्पेशल ऑप्स' जासूस के जीवन पर आधारित है। सीरीज में रॉ ऑफिसर हिम्मत सिंह आतंकवादियों से निपटने के लिए अपने तेज दिमाग का इस्तेमाल करता है। इस दौरान उसे कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस सीरीज में के. के. मेनन, सना खान, सज्जाद देलाफरूज और करण टक्कर मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह सीरीज आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर ऑनलाइन देख सकते हैं।
पंचायत
दीपक कुमार मिश्र द्वारा निर्देशित वेब सीरीज 'पंचायत' गांव के ऊपर आधारित है। सीरीज में एक ऐसे इंजीनियरिंग ग्रेजुएट की कहानी है, जो अच्छी नौकरी न मिलने की वजह से उत्तर प्रदेश के एक सुदूरवर्ती गांव के पंचायत ऑफिस में सेक्रेटरी बन जाता है। वहां उसे तरह-तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस सीरीज में जीतेंद्र कुमार, पूजा सिंह, रघुबीर यादव और चंदन रॉय मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह सीरीज आप अमेजन प्राइम पर ऑनलाइन देख सकते हैं।
पाताल लोक
अविनाश अरुण और प्रोसित रॉय द्वारा निर्देशित वेब सीरीज 'पाताल लोक' पुलिस की जांच और उसके बीच आने वाली मुश्किलों के ऊपर आधारित है। सीरीज में सनकी पुलिस इंस्पेक्टर को हाई प्रोफाइल केस की जांच की जिम्मेदारी दी जाती है। जांच के दौरान इंस्पेक्टर को अंडरवर्ल्ड के काले सच का पता चलता है। इस सीरीज में जयदीप अहलावत, आसिफ बसरा, स्वास्तिका मुखर्जी और निहारिका लीरा दत्त मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह सीरीज आप अमेजन प्राइम पर ऑनलाइन देख सकते हैं।
स्कैम 1992
हंसल मेहता और जय मेहता द्वारा निर्देशित वेब सीरीज 'स्कैम 1992' स्टॉक मार्केट स्कैम के ऊपर आधारित है। सीरीज में स्टॉक ब्रोकर हर्षद मेहता की कहानी है, जिसने 1992 में भारत के सबसे बड़े स्टॉक मार्केट स्कैम को अंजाम दिया था। उस घटना ने पूरे देश को हैरान कर दिया था। इस सीरीज में प्रतिक गांधी, श्रेया धन्वंतरी, अंजलि बरोत, निखिल द्विवेदी और मामिक सिंह मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह सीरीज आप सोनी लिव पर ऑनलाइन देख सकते हैं।