साल 2020 में भारत की इन मशहूर हस्तियों की रचाई शादी
क्या है खबर?
यह किसी को बताने की जरुरत नहीं है कि साल 2020 हर किसी के लिए बुरा ही रहा। हालांकि, इस साल कुछ अच्छी चीजें भी हुईं।
कई लोगों ने लॉकडाउन में अपने परिवार के साथ भरपूर समय बिताया, तो कई लोगों ने इस दौरान शादी भी रचाई और एक नए जीवन की शुरुआत की।
ऐसे में आज हम आपको भारत की पांच मशहूर हस्तियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने 2020 में शादी रचाई।
#1
हार्दिक पांड्या
क्रिकेटर हार्दिक पांड्या को किसी पहचान की जरुरत नहीं है। हार्दिक अपने खेल से ज्यादा अन्य वजहों से चर्चा में बने रहते हैं।
हार्दिक और नताशा स्तान्कोविच काफी समय से रिलेशन में थे।
आपको जानकर हैरानी होगी कि हार्दिक ने नताशा से शादी के साथ ही बाप बनने की भी घोषणा की थी।
जानकारी के अनुसार, हार्दिक ने 01 जनवरी को नताशा के साथ अपनी गुप्त शादी की एक फोटो शेयर करके अपने फैंस को हैरान कर दिया था।
#2
नेहा कक्कड़
वर्तमान में बॉलीवुड की बेहतरीन फीमेल सिंगर बन चुकी नेहा कक्कड़ की शादी, साल की सबसे बड़ी शादियों में गिनी जाती है।
बता दें कि नेहा कक्कड़ ने रोहनप्रीत सिंह के साथ 24 अक्टूबर, 2020 को दिल्ली के एक गुरूद्वारे में पारंपरिक पंजाबी रीति-रिवाज के साथ शादी की थी।
शादी से पहले दोनों ने चंडीगढ़ और दिल्ली में प्री-वेडिंग का कार्यक्रम भी रखा था।
शादी के बाद रोहनप्रीत के परिवार ने मुंबई में रिसेप्शन का आयोजन भी किया था।
#3
काजल अग्रवाल
बॉलीवुड और साउथ दोनों जगह अपनी बेहतरीन एक्टिंग से सबका दिल जीतने वाली काजल अग्रवाल भी इस साल शादी के बंधन में बंध गईं।
खबरों के अनुसार, काजल ने मुंबई के ताज होटल में 30 अक्टूबर, 2020 को गौतम किचलू से शादी की थी।
कोरोना महामारी के कारण दोनों ने शादी से पहले घर पर ही प्री-वेडिंग कार्यक्रम का आयोजन किया था।
शादी के बाद दोनों ने दोस्तों और रिश्तेदारों के लिए रिसेप्शन पार्टी भी रखी थी।
#4
राणा दग्गुबाती
तेलुगू सुपरस्टार राणा दग्गुबाती ने 'बाहुबली' फिल्म में भल्लाल देव का किरदार निभाकर पूरे भारत में अपनी पहचान बना ली है।
लंबे समय तक डेट करने के बाद इसी साल अगस्त में राणा ने भी हैदराबाद की इंटीरियर डिजाइनर मिहीका बजाज से शादी रचाई।
दोनों की शादी तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री की बड़ी शादियों में से एक थी।
हालांकि, लॉकडाउन की वजह से राणा और मिहीका की शादी में केवल करीबी रिश्तेदार और दोस्त ही शामिल हो पाए थे।
#5
आदित्य नारायण
भारत के मशहूर पार्श्व गायक उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण ने कुछ फिल्मों में गाने गाये और अभिनय भी किया, लेकिन दोनों ही जगह उन्हें सफलता नहीं मिल पाई।
जानकारी के अनुसार, आदित्य ने भी इसी साल 01 दिसंबर, 2020 को श्वेता अग्रवाल से मुंबई में शादी रचाई।
आपको जानकर हैरानी होगी कि दोनों एक-दूसरे को पिछले 10 सालों से डेट कर रहे थे।
हालांकि, दोनों ने हमेशा अपने रिश्ते को पर्दे में रखा था।