
अमेरिका: कोलराडो की सुपरमार्केट में गोलीबारी, पुलिसकर्मी समेत 10 की मौत
क्या है खबर?
अमेरिका के कोलराडो में एक सुपरमार्केट में हुई गोलीबारी में पुलिसकर्मी समेत 10 लोगों की मौत हो गई है।
यह घटना कोलराडो की राजधानी डेनवर के उत्तर-पश्चिम में 50 किलोमीटर दूर बोल्डर में किंग शॉपर्स स्टोर में हुई।
मृतक पुलिसकर्मी की पहचान 51 वर्षीय एरिक टेले के रूप में हुई है, जिन्होंने गोलीबारी के खिलाफ सबसे पहले प्रतिक्रिया दी थी।
बताया जा रहा है कि पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है।
घटना
लोगों से घटनास्थल की तरफ न आने की अपील
बोल्डर पुलिस ने ट्वीट कर घटना की जानकारी देते हुए लोगों से घटनास्थल की तरफ आने से बचने को कहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वो शॉपिंग कर रहे थे, तभी अचानक से गोलियां चलने लगी। इसके बाद वो पीछे के रास्ते से भागते हुए स्टोर से निकले।
घटना के बाद सामने आए वीडियो में देखा जा रहा है कि पुलिसकर्मी एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति को पकड़कर ले जा रहे थे। पकड़े गए संदिग्ध का इलाज चल रहा है।
जानकारी
हमले का मकसद अभी तक पता नहीं- पुलिस
स्टोर में गोलीबारी की जानकारी मिलते ही कई बख्तरबंद गाड़ियां, एंबुलेंस और हथियारबंद सुरक्षाकर्मी घटनास्थल पर पहुंच गए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, FBI एजेंट और SWAT टीम को भी मौके पर भेजा गया था।
सुरक्षाकर्मियों ने स्टोर में मौजूद लोगों को कंबलों से ढककर वहां से बाहर निकाला। स्टोर की प्रवक्ता केली मेक्गेनन ने गोलीबारी का सामना करने वाले पुलिसकर्मी की तारीफ करते हुए हमलावरों की निंदा की।
पुलिस ने बताया कि हमले के मकसद का पता नहीं चला है।
बयान
हमले में सुरक्षित बचे शख्स ने क्या कहा?
हमले में बचे रेयान बोरोवस्की नामक शख्स ने CNN से कहा कि वो सोडा और चिप्स लेने के लिए स्टोर में आए थे। उन्होंने कहा कि बोल्डर अमेरिका का सबसे सुरक्षित स्थान माना जाता था, लेकिन इस हमले से यह धारणा टूट गई है।
श्रद्धांजलि
पुलिस प्रमुख ने शहीद पुलिसकर्मी को किया याद
बोल्डर पुलिस प्रमुख मेरिस होराल्ड ने हमले में शहीद पुलिसकर्मी टेले को याद करते हुए कहा कि वो एक बहादुर अधिकारी थे और 2010 से पुलिस विभाग में काम कर रहे थे। उन्होंने पुलिस विभाग और समाज की मदद करने वाली कई भूमिकाएं निभाईं।
वहीं बोल्डर के सरकारी वकील ने कहा कि वो हमले में पीड़ित लोगों को परिवारों को न्याय दिलाने के लिए हरसंभव मदद करेंगे। उन्होंने लोगों से पीड़ित परिवारों के साथ खड़े होने की अपील की है।
जानकारी
राष्ट्रपति बाइडन को घटना की जानकारी दी गई
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन प्साकी ने बताया कि राष्ट्रपति जो बाइडन को इस घटना की जानकारी दे दी गई है।
बता दें कि कोलराडो में पहले भी इस तरह की दर्दनाक घटनाएं हो चुकी हैं। 1990 में यहां के एक हाई स्कूल में दो नाबालिग छात्रों ने अपने 12 सहपाठियों और एक अध्यापक को गोली मार दी थी।
2012 में एक हथियारबंद शख्स ने मूवी थियेटर में घुसकर गोलियां बरसाई थीं, जिससे 12 लोगों की मौत हुई थी।