फिलीपींस का लड़ाकू विमान विद्रोहियों के खिलाफ कार्रवाई के दौरान दक्षिणी प्रांत के ऊपर से लापता
क्या है खबर?
फिलीपींस से मंगलवार को बड़ी खबर सामने आई है। यहां वायुसेना का एक लड़ाकू विमान, दक्षिणी प्रांत में विद्रोहियों के खिलाफ कार्रवाई के दौरान लापता हो गया।
अभियान के दौरान विमान में 2 पायलट सवार थे, जो विद्रोहियों से लड़ रहे जमीनी बलों की सहायता के लिए आसमान से हमला कर रहे थे।
फिलीपींस के अधिकारियों ने बताया कि सोमवार रात को अभियान के दौरान FA-50 जेट का संपर्क लक्ष्य क्षेत्र में पहुंचने से पहले अन्य विमानों से टूट गया।
लापता
विमान की खोजबीन जारी
वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि अन्य विमान मध्य सेबू प्रांत में एक एयर बेस पर सुरक्षित रूप से लौटने में सक्षम थे, जबकि एक विमान लापता हो गया।
वायुसेना के प्रवक्ता कर्नल मा. कोनसुएलो कैस्टिलो ने बताया कि उम्मीद है कि पायलट और विमान को जल्द ही ढूंढ लिया जाएगा, सभी उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं।
वायुसेना ने यह नहीं बताया कि घटना के बाद शेष FA-50 विमानों को उड़ान भरने से रोका जाएगा या नहीं।
अभियान
कम्युनिस्ट गुरिल्लाओं के खिलाफ अभियान में उपयोग हो रहे FA-50
दक्षिणी फिलीपींस प्रांत में कम्युनिस्ट गुरिल्लाओं के खिलाफ़ सेना का विद्रोह विरोधी अभियान चल रहा है, जिसमें FA-50 लड़ाकू विमानों का उपयोग हो रहा है।
विद्रोह विरोधी अभियान के अलावा इन विमानों का उपयोग प्रमुख राष्ट्रीय समारोह, विवादित दक्षिण चीन सागर में गश्त करने समेत अनेक गतिविधियों में किया जाता है।
फिलीपींस ने 2015 में दक्षिण कोरिया की कोरिया एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज लिमिटेड से 3.31 करोड़ डॉलर में 12 FA-50 बहुउद्देश्यीय लड़ाकू जेट खरीदे थे, जो उस समय बड़ा सौदा था।