डोनाल्ड ट्रंप की योजना को जस्टिन ट्रूडो का जवाब, अमेरिकी सामानों पर 25 प्रतिशत टैरिफ
क्या है खबर?
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का अपने पड़ोसी देशों पर लगाए उच्च टैरिफ को हटाने से इंकार करने पर कनाडा ने भी अमेरिका पर टैरिफ लगाने की घोषणा की है।
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि अगर ट्रंप प्रशासन अपनी टैरिफ योजना को आगे बढ़ाता है तो उनका देश भी अमेरिकी सामानों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाएगा।
उन्होंने घोषणा की कि 30 अरब कनाडाई डॉलर मूल्य के अमेरिकी सामानों पर यह टैरिफ मंगलवार से लगना शुरू हो जाएगा।
टैरिफ
2 चरणों में लगेगा टैरिफ
ट्रूडो ने बताया कि कनाडा 107 अरब डॉलर यानी 155 अरब कनाडाई डॉलर मूल्य के अमेरिकी सामानों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाएगा, जो 2 चरणों में लागू होगा।
मंगलवार से 30 अरब कनाडाई डॉलर मूल्य के अमेरिकी सामानों पर टैरिफ लगेगा और शेष 125 अबर कनाडाई डॉलर मूल्य के अमेरिकी सामानों पर अगले 21 दिन के भीतर टैरिफ लगाया जाएगा।
ट्रूडो ने कहा कि अगर अमेरिका अपने उच्च टैरिफ को वापस लेता है तो यह टैरिफ हटाया जाएगा।
कार्रवाई
मेक्सिको भी उठाएगा कदम
ट्रूडो का कहना है कि अमेरिका के कार्रवाई वापस लेने तक यह टैरिफ लागू रहेगा और अगर अमेरिका टैरिफ समाप्त नहीं करता है तो कनाडा कई गैर-टैरिफ उपायों को आगे बढ़ाने के लिए प्रांत और क्षेत्रों के साथ सक्रिय और निरंतर चर्चा कर रहा है।
कनाडा के बाद अमेरिका के पड़ोसी देश मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम ने भी कहा कि अगर अमेरिका उच्च टैरिफ योजना पर अड़ा रहेगा तो उनके पास भी बी-सी-डी योजना है और देश तैयार है।