सोने की कीमतों में फिर देखने को मिल रही बढ़त, जानिए वजह
क्या है खबर?
सोने की कीमतों में आज (3 मार्च) एक बार फिर बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट गोल्ड 0.3 प्रतिशत बढ़कर 2,866.76 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि US गोल्ड फ्यूचर्स 1.1 प्रतिशत चढ़कर 2,880.50 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।
भारत में भी सोने की दरें स्थिर रहीं, जहां 22 कैरेट सोना 79,400 रुपये और 24 कैरेट सोना 86,620 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा।
इस बढ़ोतरी के पीछे कई वजह हैं।
वजह
डॉलर की कमजोरी ने सोने की कीमतों को बढ़ाया
डॉलर इंडेक्स में 0.4 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई, जिससे अन्य मुद्राओं के मुकाबले सोना सस्ता हो गया और इसकी मांग बढ़ी।
आमतौर पर, जब डॉलर कमजोर होता है, तो सोना निवेशकों के लिए एक सुरक्षित संपत्ति बन जाता है। इसके अलावा, अमेरिका में ब्याज दरों में संभावित कटौती की अटकलों ने भी सोने की कीमतों को समर्थन दिया।
निवेशकों को उम्मीद है कि फेडरल रिजर्व निकट भविष्य में ब्याज दरों में कटौती करेगा, जिससे सोने की मांग बढ़ेगी।
अन्य वजह
भू-राजनीतिक तनाव भी है वजह
यूक्रेन-रूस युद्ध से जुड़ी शांति वार्ता में देरी और अमेरिका द्वारा कनाडा और मैक्सिको पर टैरिफ लगाने की घोषणा से वैश्विक बाजार में अनिश्चितता बढ़ गई।
इसके अलावा, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर अतिरिक्त 10 प्रतिशत टैरिफ लगाने के संकेत दिए हैं, जिससे व्यापार तनाव और बढ़ सकता है।
ऐसे हालातों में निवेशक जोखिम भरे बाजारों से हटकर सोने जैसे सुरक्षित निवेश की ओर बढ़ते हैं। इसी वजह से सोने की कीमतों में उछाल देखने को मिला।