
बाजार में आ गए असली जैसे 500 रुपये के नकली नोट, गृह मंत्रालय ने दी चेतावनी
क्या है खबर?
बाजार में 500 रुपये के नकली नोट आ गए है, जो असली जैसे ही दीखते हैं। इसको लेकर गृह मंत्रालय (MHA) ने हाई अलर्ट जारी किया है।
चेतावनी दी है कि नकली नोट गुणवत्ता और छपाई के मामले में असली नोटों से काफी मिलते-जुलते हैं, जिससे उन्हें पहचानना और भी मुश्किल हो जाता है।
सरकार ने नकली नोटों की पहचान के लिए कुछ चिन्ह बताए हैं, जिनकी मदद से असली-नकली नोट में अंतर किया जा सकता है।
पहचान
यह है नकली नोट की पहचान का चिन्ह
गृह मंत्रालय ने यह अलर्ट राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI), वित्तीय खुफिया इकाई (FIU), केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI), राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) के साथ साझा किया है।
न्यूज18 की रिपोर्ट के अनुसार, नकली नोटों में एक छोटी-सी वर्तनी त्रुटि है, जो उनकी पहचान कराती है।
यह त्रुटि 'RESERVE BANK OF INDIA' वाक्यांश में पाई जाती है, जहां 'RESERVE' में 'E' अक्षर को गलती से 'A' अक्षर से बदल दिया गया है।
प्रचलन
काफी मात्रा में फैले नकली नोट
आतंकी वित्तपोषण की जांच से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, किसी भी एजेंसी के लिए यह जानना संभव नहीं होगा कि कितने नकली नोट प्रचलन में हैं।
सरकार से मिलने वाला एकमात्र डाटा अलग-अलग स्रोतों से आता है, जिसमें जनता द्वारा बैंक में जमा किए गए नकली नोट भी शामिल हैं, लेकिन नकली नोटों की संख्या उन आंकड़ों से कहीं ज्यादा है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नकली नोट की छोटी-सी कमी को पकड़ना काफी मुश्किल है।