डोनाल्ड ट्रंप ने वाशिंगटन में वोलोडिमीर जेलेंस्की से बहस के बाद यूक्रेन की सैन्य सहायता रोकी
क्या है खबर?
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की के साथ वाशिंगटन में हुई बहस के बाद यूक्रेन को दी जाने वाली सैन्य मदद रोक दी है।
बताया जा रहा है कि अमेरिका ने यह कदम यूक्रेन पर शांति वार्ता में शामिल होने का दबाव बनाने के लिए उठाया है।
व्हाइट हाउस के अधिकारी ने बताया कि ट्रंप यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के लिए शांति समझौते पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं और जेलेंस्की की प्रतिबद्धता चाहते हैं।
फैसला
यूक्रेन के अंदर पहुंच चुकी सैन्य सहायता पर यह फैसला लागू नहीं
समाचार एजेंसी AP के मुताबिक, अमेरिका अपनी सहायता को रोककर समीक्षा कर रहा है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वह समाधान में योगदान दे रहा है।
अधिकारी ने बताया कि रोक का फैसला उन सभी सैन्य उपकरणों पर लागू होगा, जो अभी यूक्रेन के अंदर नहीं हैं। यूक्रेन के अंदर पहुंच चुकी सहायता जारी रहेगी।
रोक जेलेंस्की के बुरे व्यवहार पर प्रतिक्रिया है। अगर जेलेंस्की शांति वार्ता के लिए नई प्रतिबद्धता दिखाते हैं तो रोक हट सकती है।
समस्या
यह उपकरण नहीं पहुंच सकेंगे यूक्रेन
ट्रंप के फैसले के बाद यूक्रेन को भेजे जाने वाले उपकरणों टैंक रोधी हथियार, हजारों तोपें और रॉकेट जैसे जरूरी हथियारों पर रोक लग गई है।
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने रक्षा सचिव पीट हेगसेथ को इस रोक को लागू करने का आदेश दिया है। यह रोक पूरी तरह अस्थायी है और सहायता की स्थायी समाप्ति नहीं की गई है।
बता दें कि पूर्ववर्ती राष्ट्रपति जो बाइडन के समय यूक्रेन को काफी सैन्य मदद उपलब्ध कराई गई थी।
समझौता
खनिज समझौता रद्द होने से भी बौखलाया अमेरिका
अमेरिका ने सैन्य सहायता पर रोक, इसलिए भी लगाई क्योंकि जेलेंस्की उनके मन-मुताबिक खनिज समझौते पर हस्ताक्षर किए बगैर चले गए।
दरअसल, ट्रंप प्रशासन को उम्मीद थी कि अपनी वाशिंगटन यात्रा के दौरान जेलेंस्की महत्वपूर्ण खनिज समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे, जिससे अमेरिका को यूक्रेन के महत्वपूर्ण खनिजों तक पहुंच मिल जाती।
इस समझौते से अमेरिका को यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद से कीव को भेजी गई 180 अरब डॉलर से अधिक की सहायता वापस मिलने की उम्मीद थी।
प्रतिबंध
ट्रंप और जेलेंस्की के बीच किस बात को लेकर हुआ था झगड़ा?
एक मार्च को जेलेंस्की व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति ट्रंप और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के साथ चर्चा कर रहे थे। उस दौरान दुनियाभर का मीडिया भी मौजूद था।
शुरुआत में सामान्य रही ये बातचीत धीरे-धीरे बहस में बदल गई और विवाद इतना बढ़ा कि ट्रंप ने जेलेंस्की को व्हाइट हाउस से जाने को कह दिया।
इसके बाद से अमेरिका-यूक्रेन संबंधों को लेकर माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। जेलेंस्की भी अपना अमेरिका दौरा बीच में छोड़कर ब्रिटेन आ गए थे।