
भारत के 5 विमान गिराने पर पाकिस्तानी रक्षा मंत्री का अजीबोगरीब बयान, कहा- सोशल मीडिया पर देखो
क्या है खबर?
भारत ने बुधवार तड़के 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाकर पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकवादियों के 9 ठिकानों को तबाह कर दिया।
इस दौरान 80 से अधिक आतंकियों की मौत हो गई। इस अभियान के बीच पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने दावा किया कि पाकिस्तान सेना ने राफेल सहित भारतीय वायुसेना के 5 विमान मार गिराए।
हालांकि, जब उनसे इस बात का सबूत मांगा गया तो उन्होंने अजीबोगरीब बयान देकर पल्ला झाड़ लिया। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा।
बयान
रक्षा मंत्री आसिफ ने क्या दिया बयान?
CNN ने जब आसिफ से भारतीय विमानों को मार गिराने का सबूत मांगा तो उन्होंने कहा, "यह सब सोशल मीडिया पर है, और वह भी भारतीय सोशल मीडिया पर, हमारे सोशल मीडिया पर नहीं। विमानों का मलबा उनके ऊपर ही गिरा है। यह सब भारतीय मीडिया में चल रहा है।"
उन्होंने कहा, "यह हमला स्पष्ट उल्लंघन है और स्थिति को खतरनाक बनाने का निमंत्रण है। हालांकि, हम अभी भी युद्ध को टालने का प्रयास कर रहे हैं।"
सच्चाई
क्या है भारतीय विमानों को मार गिराने की सच्चाई?
भारत के प्रेस सूचना ब्यूरो की तथ्य-जांच इकाई के अनुसार, 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पाकिस्तानी सोशल मीडिया चैनल दुर्घटनाग्रस्त विमान की एक पुरानी और असंबंधित तस्वीर साझा कर रहे थे और इसे गिराए गए राफेल के रूप में पेश करने की कोशिश कर रहे थे।
यह तस्वीर साल 2021 में पंजाब के मोगा जिले में दुर्घटनाग्रस्त हुए मिग-21 लड़ाकू विमान से जुड़ी एक पुरानी घटना की है। ऐसे में सभी को इससे सावधान रहने की जरूरत है।
चाहत
आसिफ ने दिया था कार्रवाई आगे न बढ़ाने का बयान
आसिफ ने बुधवार को भारतीय ऑपरेशन के बाद कहा था, "इसकी पहल भारत ने की है। हम सिर्फ जवाब दे रहे हैं। हम भारत के खिलाफ कभी भी कोई शत्रुतापूर्ण कार्रवाई नहीं करेंगे, लेकिन अगर हम पर हमला होता है, तो हम इसका माकूल जवाब देंगे।"
उन्होंने आगे कहा, "अगर भारत पीछे हटता है, तो हम निश्चित रूप से इन चीजों को खत्म कर देंगे, लेकिन जब तक हम पर हमला होता रहेगा, हमें जवाब देना ही होगा।"
ऑपरेशन
भारत ने इन आतंकी संगठनों के ठिकानों को बनाया निशाना
भारत ने पाकिस्तान और PoK में स्थिति बहावलपुर, मुरीदके, गुलपुर, भीमबर, चक अमरू, बाग, कोटली, सियालकोट और मुजफ्फराबाद में मिसाइल हमले किए हैं।
इन सभी जगहों पर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM), लश्कर-ए-तैयबा (LeT) और हिजबुल मुजाहिदीन के ठिकाने और कैंप संचालित थे।
इनमें बहावलपुर में मरकज सुभान अल्लाह, मरकज तैयबा मुरीदके, सरजाल/तेहरा कलां, महमूना जोया सुविधा (सियालकोट), मरकज अहले हदीस बरनाला (भिम्बर), मरकज अब्बास (कोटली), मस्कर राहील शाहिद (कोटली), मुजफ्फराबाद में शावई नाला कैम और मरकज सैयदना बिलाल शामिल हैं।