
पाकिस्तान से तनाव के बीच भारतीय वायुसेना कल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर करेगी बड़ा अभ्यास, NOTAM जारी
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान से बढ़े तनाव के बीच भारतीय वायुसेना बुधवार (7 मई) को पाकिस्तान से लगने वाली पश्चिमी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बड़ा अभ्यास करेगी।
इसके लिए मंगलवार को 'नोटिस टू एयर मिशन सिस्टम' (NOTAM) जारी किया है।
यह अभ्यास पश्चिमी सीमा के निकट और मुख्य रूप से राजस्थान में होगा, जो भारतीय वायुसेना की दक्षिण पश्चिमी वायु कमान (SWAC) के अधीन है।
इस अभ्यास को लेकर पाकिस्तान की नींद उड़ी हुई है।
अभ्यास
रात साढ़े 9 बजे शुरू होगा अभ्यास
समाचार एजेंसी ANI भारतीय वायुसेना अधिकारी के हवाले से लिखा, 'भारतीय वायुसेना कल 7 मई से भारत-पाकिस्तान सीमा पर रेगिस्तानी क्षेत्र और आस-पास के इलाकों में अभ्यास करेगी। इसमें राफेल, मिराज 2000 और सुखोई-30 सहित सभी अग्रणी लड़ाकू विमान हिस्सा लेंगे।'
अधिकारी ने बताया कि यह अभ्यास रात 9.30 बजे शुरू होगा और साढ़े 5 घंटे बाद समाप्त हो जाएगा। इस दौरान, क्षेत्र में उड़ान भरने या उतरने वाली सभी उड़ानें निलंबित रहेंगी।'
सवाल
क्या होता है NOTAM?
NOTAM यह एक प्रकार का नोटिस है जो पायलटों, एयर ट्रैफिक कंट्रोलरों को संभावित खतरों के बारे में सूचित करता है ताकि अभ्यास के दौरान किसी भी तरह का कोई नुकसान न हो।
इसका उद्देश्य उड़ान सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करना है।
NOTAM को अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (ICAO) के मानकों के अनुसार जारी किया जाता है और यह उड़ान योजना बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यह विशेष अभ्यासों के लिए जारी किया जाता है।
पूर्वाभ्यास
कल देश के 259 जिलों में होगा नागरिक सुरक्षा का पूर्वाभ्यास
केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर बुधवार को देश के 35 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के 259 नागरिक सुरक्षा जिलों में 7 मई को नागरिक सुरक्षा की तैयारियों को मजबूत करने के लिए मॉक ड्रिल (पूर्वाभ्यास) की जाएगी।
इसमें हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरन का संचालन किया जाएगा।
इसी तरह हमले की स्थिति में खुद को बचाने के लिए नागरिकों और छात्रों को सुरक्षा का प्रशिक्षण देने के साथ ब्लैकआउट की स्थिति का भी अभ्यास किया जाएगा।
तनाव
पहलगाम हमले के बार से बढ़ा हुआ है तनाव
बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में 4 आतंकियों ने 26 पर्यटकों की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
हमले में पाकिस्तान की भूमिका सामने आने के बाद दोनों देशों के बीच तनाव उच्च स्तर पर पहुंच गया है। हमले के बाद से ही नियंत्रण रेखा (LoC) पर भी तनाव बढ़ गया है।
पाकिस्तानी सेना लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए गोलीबारी कर रही है। भारतीय सेना भी पाकिस्तान की इस कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब दे रही है।