कोरोना वायरस: वैक्सीनेशन अभियान में जल्द शामिल होगी जायडस कैडिला की ZyCoV-D वैक्सीन
भारत में कोरोना वायरस महामारी से बचाव के लिए चलाए जा रहे मेगा वैक्सीनेशन अभियान में अब जल्द ही गुजरात स्थित फार्मा कंपनी जायडस-कैडिला की तीन खुराक वाली वैक्सीन जायकोव-डी (ZyCoV-D) को भी शामिल किया जाएगा। सरकार ने इसकी तैयारी तेज कर दी है। इसके बाद देश में 12 साल से अधिक उम्र के बच्चों को भी कोरोना वैक्सीन लगाने का रास्ता साफ हो जाएगा। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने इसकी जानकारी दी है।
वैक्सीन को अगस्त में मिली थी मंजूरी
बता दें कि कंपनी ने जुलाई में अपनी वैक्सीन को मंजूरी के लिए ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) के समक्ष आवेदन किया था। वैक्सीन के क्लिनिकल ट्रायल के नतीजों की समीक्षा करने के बाद DCGI ने 21 अगस्त को वैक्सीन 12 साल से अधिक उम्र के बच्चों और व्यस्कों पर आपात इस्तेमाल की मंजूरी दे दी थी। बता दें कि भारत में 18 साल से कम आयु वर्ग पर इस्तेमाल के लिए मंजूरी पाने वाली यह पहली वैक्सीन है।
तीसरे चरण के ट्रायल में 66.66 प्रतिशत प्रभावी मिली थी वैक्सीन
ZyCoV-D प्लास्मिड DNA प्लेटफॉर्म पर बनी दुनिया की पहली कोरोना वायरस वैक्सीन है, जिसे आपात इस्तेमाल की मंजूरी दी गई है। इस वैक्सीन को कंपनी ने भारत सरकार के बायोटेक्नोलॉजी विभाग के साथ मिलकर तैयार किया है और यह तीसरे चरण के ट्रायल में 66.66 प्रतिशत प्रभावी पाई गई थी। भले ही इस वैक्सीन को 12-18 साल के उम्र वर्ग पर इस्तेमाल की मंजूरी मिल गई, लेकिन वैक्सीनेशन की शुरुआत का निर्णय सरकार पर होगा।
ये हैं ZyCoV-D की खूबियां
शरीर के अंदर जाने पर ZyCoV-D कोरोना जैसी स्पाइक प्रोटीन बनाएगी, जिन्हें पहचान कर इम्युन सिस्टम एंटीबॉडीज बनाना शुरू कर देगा। इन्हें वेरिएंट्स के हिसाब से बदला जा सकता है। DNA प्लेटफॉर्म पर आधारित होने के कारण इस वैक्सीन को स्टोरेज के लिए बहुत ठंडे तापमान की जरूरत नहीं होती और इसकी लागत भी कम है। इसके अलावा इसके उत्पादन के लिए कोवैक्सिन और दूसरी वैक्सीनों की तरह अति उच्च जैव सुरक्षा वाले संयंत्र की जरूरत नहीं होती।
28वें दिन दूसरी और 56वें दिन लगेगी तीसरी खुराक
जायडस की वैक्सीन की दूसरी खुराक को पहली खुराक के 28वें दिन और तीसरी खुराक को 56वें दिन दिया जाएगा। कंपनी दो खुराकों वाली वैक्सीन पर भी काम कर रही है। इसके लिए नियामक संस्था ने अतिरिक्त आंकड़ों की मांग की है।
कैडिला ने उत्पादन एवं आपूर्ति के लिए शिल्पा मेडिकेयर से किया करार
कैडिला हेल्थकेयर ने ZyCoV-D वैक्सीन के उत्पादन एवं आपूर्ति के लिए शिल्पा मेडिकेयर के साथ, उसकी पूर्व स्वामित्व वाली इकाई शिल्पा बायोलॉजिकल्स के जरिए एक बाध्यकारी समझौता किया है। कंपनी ने कहा था कि वह ZyCoV-D की तकनीक शिल्पा बायोलॉजिकल प्राइवेट लिमिटेड (SBPL) को हस्तांतरित करेगी। समझौते के तहत SBPL वैक्सीन के लिए दवा तत्व के निर्माण के लिए जिम्मेदार होगी, जबकि कंपनी पैकेजिंग, वितरण और विपणन के लिए जिम्मेदार होगी।
वैक्सीनेशन अभियान में जल्द शामिल की जाएगी वैक्सीन
न्यूज 18 के अनुसार, स्वास्थ्य मंत्रालय की सप्ताहिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा, "देश में चल रहे वैक्सीनेशन अभियान में ZyCoV-D वैक्सीन को जल्द ही शामिल किया जाएगा। हालांकि, इसकी अभी कोई तारीख निर्धारित नहीं की गई है।" उन्होंने आगे कहा, "वैक्सीन की कीमत को निर्धारित किया जाना अभी बाकी है। इस वैक्सीन की तीन खुराकें होने के कारण इसकी कीमत अन्य वैक्सीन की तुलना में अलग होगी।"