अमेरिका में कोरोना: अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीज बढ़े, स्वास्थ्य विभाग ने जारी की चेतावनी
अमेरिका में कोरोना वायरस ने एक बार फिर चिंताएं बढ़ा दी हैं। रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (CDC) ने कहा है कि देश में कोरोना के चलते अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। आंकड़ों के मुताबिक, अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या में 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जो दिसंबर, 2022 के बाद से सबसे ज्यादा है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने चेतावनी जारी की है।
अमेरिका में किस तरह बढ़ रहे अस्पतालों में मरीज?
आंकड़ों के मुताबिक, जुलाई के दूसरे सप्ताह में कोरोना के 7,100 से ज्यादा मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पिछले सप्ताह यह आंकड़ा 6,444 था। इसके साथ ही कोरोना की वजह से अस्पताल के आपातकालीन विभाग में आने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। 21 जुलाई तक लगभग 0.73 प्रतिशत लोग कोरोना के कारण अस्पताल आए थे, जबकि एक महीने पहले यह आंकड़ा 0.49 प्रतिशत था।
कोरोना के मामलों पर CDC का क्या कहना है?
CDC के कोविड घटना प्रबंधक डॉ ब्रेंडन जैक्सन ने कहा, "लगभग 6-7 महीने की लगातार गिरावट के बाद एक बार फिर कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है। हमने पिछले कई हफ्तों में आंकड़ों को ऊपर जाते देखा है। लंबे समय के बाद इस सप्ताह में पहली बार अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या में भी वृद्धि देखी गई है। यह गर्मियों में कोरोना की नई लहर (समर वेव) की शुरुआत हो सकती है।"
स्थिति फिलहाल नियंत्रण में- जैक्सन
जैक्सन ने कहा, "एशिया में उभर रहे म्यूटाजेनिक सब-वेरिएंट से चिंताएं बढ़ी हैं, लेकिन अमेरिका में ज्यादातर लोगों के लिए इन शुरुआती संकेतों का कोई मतलब नहीं है।" CDC की प्रवक्ता कैथलीन कॉनले ने कहा, "कोरोना गतिविधियों में बीते हफ्ते में तेजी आई है। हालांकि, अमेरिका में कोविड दर (संक्रमण दर) अभी भी 'ऐतिहासिक निचले स्तर के करीब' है। देश में कुल संक्रमण से संबंधित मौतों में गिरावट आ रही है।"
लोगों को बूस्टर डोज लगवाने की सलाह
न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय मेडिकल सेंटर के मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डॉ मार्क सीगल ने कहा कि ये समर वेव की शुरुआत हो सकती है। उन्होंने कहा, "मैं अपील करता हूं कि लोग (कोरोना वैक्सीन की) बूस्टर डोज लगवाएं। खासकर वे लोग, जिन्हें ज्यादा खतरा है या जिन्हें हाल ही में संक्रमण नहीं हुआ है या वैक्सीन नहीं लगी है। पहले हुए संक्रमण और वैक्सीनेशन की वजह से लोगों में इम्युनिटी बनी हुई है। ये (बड़ी) नई लहर की शुरुआत नहीं है।"
कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश है अमेरिका
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, दुनियाभर में अब तक कोरोना वायरस के 67.66 करोड़ मामले दर्ज हुए हैं और 68.81 लाख लोगों को जान गंवानी पड़ी है। 10.38 करोड़ मामले और 11.23 लाख मौतों के साथ अमेरिका दुनिया का सर्वाधिक प्रभावित देश बना हुआ है।