Page Loader
कोरोना के बढ़ते मामलों पर सरकार की चिंता बढ़ी, स्वास्थ्य मंत्रालय की बैठक में चर्चा आज
कोरोना के बढ़ते मामलों से सरकार की चिंता बढ़ी स्वास्थ्य मंत्रालय ने बैठक बुलाई (तस्वीर: पिक्साबे)

कोरोना के बढ़ते मामलों पर सरकार की चिंता बढ़ी, स्वास्थ्य मंत्रालय की बैठक में चर्चा आज

लेखन गजेंद्र
Mar 20, 2023
12:44 pm

क्या है खबर?

कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी को लेकर एक बार फिर केंद्र सरकार की चिंता बढ़ गई है। बढ़ते मामलों को देखते हुए सोमवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने बैठक बुलाई है। मंत्रालय के मुताबिक, सोमवार को कोरोना के 918 नए मामले सामने आए हैं, जबकि चार मरीजों की मौत हो गई। इससे एक दिन पहले 1,070 मामले सामने आए थे, जो चार महीने में सबसे अधिक थे। भारत में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 6,350 हो गए हैं।

चिंता

स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए संशोधित दिशा निर्देश

रविवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने संशोधित दिशा निर्देश जारी किए, जिनमें उन्होंने बताया गया कि जीवाणु संक्रमण का क्लीनिकल संदेह न होने तक एंटीबायोटिक्स का उपयोग नहीं करना है। सबसे ज्यादा सक्रिय मामले केरल, महाराष्ट्र और गुजरात से सामने आए हैं। केंद्र ने तेलंगाना, तमिलनाडु और कर्नाटक के साथ तीन राज्यों को परीक्षण, ट्रैक, उपचार और वैक्सीनेश की पांच-सूत्रीय रणनीति का पालन करने की सलाह दी है क्योंकि इन राज्यों में कोरोना मामलों में वृद्धि देखी जा रही है।