NIA करेगी सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर खालिस्तानी हमले की जांच, मंजूरी मिली
क्या है खबर?
अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास पर खालिस्तानी हमले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) करेगी और इसके लिए उसकी टीम सैन फ्रांसिस्को जाएगी।
गृह मंत्रालय ने NIA को जांच के लिए 5 दिवसीय दौरे की अनुमति दे दी है। जांच एजेंसी की टीम 17 जुलाई के बाद अमेरिका रवाना हो सकती है।
बता दें कि 2 जुलाई, 2023 को अमेरिका में हुए हमले के मामले में हाल ही में NIA ने प्राथमिक दर्ज की थी।
जांच
सैन फ्रांसिस्को में 2 बार हुआ है दूतावास पर हमला
जानकारी के मुताबिक, खालिस्तानी समर्थकों ने 2 जुलाई को सुबह 1ः30 बजे से 2ः30 बजे के बीच भारतीय वाणिज्य दूतावास में आग लगा दी थी। हालांकि, इसे तुरंत बुझा दिया गया था।
इससे पहले 19 मार्च को भी सैन फ्रांसिस्को में भारतीय दूतावास पर तोड़फोड़ की गई थी और खालिस्तान के समर्थन में नारे लगाए गए थे। आशंका है कि दोनों हमलों में शामिल आरोपी एक ही है, इसलिए दोनों मामलों की जांच NIA करेगी।