कोरोना वायरस: देश में पिछले 24 घंटे में 5,880 नए मामले, कल से 10 प्रतिशत अधिक
भारत में पिछले 24 घंटों के अंदर कोरोना वायरस संक्रमण के 5,880 नए मामले सामने आए, जबकि 12 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। ये रविवार को सामने आए मामलों के मुकाबले 10 प्रतिशत अधिक हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 24 घंटे में देश में कुल 85,076 लोगों की जांच की गई। अब तक भारत में कुल 5,30,979 मरीजों की मौत हुई है। इसके साथ ही सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 35,199 हो गई है।
राज्य के सभी अस्पतालों में आज होगी मॉक ड्रिल
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने 10 और 11 अप्रैल को राज्य के सभी अस्पतालों में मॉक ड्रिल के निर्देश दिए हैं। इसके जरिए स्वास्थ्य तैयारियों का आंकलन किया जाएगा। मंत्रालय के मुताबिक, दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान 699 नए मामले और यहां संक्रमण दर 21.14 प्रतिशत दर्ज की गई, वहीं महाराष्ट्र में 788 नए मरीज मिले। बता दें कि चार राज्यों ने अपने यहां मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है।