
अमेरिका: जवान दिखने के लिए बेटे का खून चढ़वाता था यह व्यक्ति, नहीं मिला लाभ
क्या है खबर?
बढ़ती उम्र एक प्राकृतिक प्रक्रिया है, लेकिन कुछ लोग तरह-तरह के तरीके अपनाकर इसे उलटने की कोशिश करते हैं।
ऐसा ही कुछ अमेरिका के 45 वर्षीय ब्रायन जॉनसन ने खुद को जवान बनाए रखने के लिए भी किया।
वह हर साल 2 लाख डॉलर (लगभग 16 करोड़ रुपये) खर्च करके अपने बेटे टैल्मेज का खून प्लाजमा ट्रीटमेंट के जरिए खुद में चढ़वाता था।
हालांकि, अब ब्रायन का कहना है कि उसे इससे कोई लाभ नहीं मिल रहा है।
मामला
इस तरह से ट्रीटमेंट लेते थे ब्रायन
टेक कंपनी के मालिक ब्रायन के ट्रीटमेंट लिए पहले टैल्मेज का एक लीटर खून निकाला जाता है और एक मशीन से इसे तरल प्लाज्मा, लाल रक्त कोशिकाओं, सफेद रक्त कोशिकाओं और प्लेटलेट्स में बांटा जाता है।
इसके बाद उनके पिता रिचर्ड भी इसी प्रक्रिया से गुजरते हैं। इसके बाद एक अतिरिक्त प्रक्रिया होती है, जिसमें ब्रायन में प्लाज्मा को डाला जाता है।
हालांकि, ब्रायन ने अब इस ट्रीटमेंट को अचानक रोक दिया है।
द्विटर पोस्ट
परीक्षणों में सामने आई सच्चाई
ब्रायन ने हाल ही में एक ट्विटर पोस्ट के जरिए लोगों को बताया, 'इस ट्रीटमेंट में मेरे बेटे और मेरे पिता का काफी खून लगा, लेकिन इमेजिंग और बायोमार्कर जांच से पता चला कि मेरे बेटे से जो प्लाज्मा मुझे मिला, उससे कोई लाभ नहीं हुआ। इसके अतिरिक्त मेरे पिता से मिले खून से मुझे कोई लाभ हुआ है या नहीं, इसकी रिपोर्ट आनी अभी बाकी है।'
इस ट्रीटमेंट के लिए ब्रायन काफी मशक्कतें कर रहे थे।
बयान
इस ट्रीटमेंट के लिए कई तरह के सप्लीमेंट्स और दवाइयां लेते थे ब्रायन
मीडिया को इंटरव्यू देते हुए ब्रायन ने कहा था, 'मेरा दिल 37 साल के आदमी का और त्वचा 28 साल के शख्स की है, जबकि मेरे फेफड़े और फिटनेस लेवल की बात करें तो ये 18 वर्षीय लड़के के हैं। इन सभी के लिए मुझे खास सप्लीमेंट्स और दवाइयां लेनी पड़ती हैं।'
आपको बता दें कि चुनाडो टैन नामक 50 साल का फोटोग्राफर भी ऐसा कुछ करता था, जिससे वो कभी भी 25 साल से अधिक उम्र का नहीं लगा।
दिनचर्या
अजीब दिनचर्या का पालन करते हैं ब्रायन
हाल ही में यह खबर सामने आई थी कि ब्रायन सुबह के 11 बजे अपना डिनर खाते हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, ब्रायन 5 घंटे के अंदर अपने पूरे दिन का खाना खा लेते हैं। वह इस समय सीमा के भीतर 3 समय का भोजन करते हैं। इसके अतिरिक्त उनके वर्कआउट रूटीन में कई तरह की एक्सरसाइज भी शामिल हैं।
ब्रायन ब्लूप्रिंट के माध्यम से युवा दिखने के लिए आजमाएं गए तरीकों और उनके परिणामों को प्रकाशित करवाते रहते हैं।