चीन में फैल रहे ओमिक्रॉन सब-वेरिएंट BF.7 के भारत में 3 मामले- रिपोर्ट
चीन में कोरोना वायरस के मामलों में तेज वृद्धि का कारण बने ओमिक्रॉन के BF.7 सब-वेरिएंट के भारत में अब तक तीन मामले आ चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अधिकारियों ने बताया कि भारत में BF.7 का पहला मामला अक्टूबर में सामने आया था। तीन मामलों में से दो मामले गुजरात और एक मामला ओडिशा में पकड़ में आया है। इसके कारण अभी तक मामलों में कोई वृद्धि नहीं देखी गई है।
क्या है BF.7 सब-वेरिएंट?
BF.7 ओमिक्रॉन के BA.5 सब-वेरिएंट से निकला है और इसका ही एक उपवंश है। रिपोर्ट्स के अनुसार, चीन में फैल रहे ओमिक्रॉन सब-वेरिएंट्स में ये सबसे अधिक संक्रामक है और शरीर में बेहद जल्दी असर दिखाने लगता है। अधिक म्यूटेशन वाला यह वेरिएंट उन लोगों को भी संक्रमित कर सकता है जो कोरोना से पहले भी संक्रमित हो चुके हैं या कोविड वैक्सीन लगा चुके हैं। इसकी संक्रमण दर 10 से 18.6 के बीच होने का अनुमान है।
चीन में क्या हो रहा है?
चीन में जीरो कोविड नीति में ढील देने के बाद कोरोना संक्रमण के मामलों में बेतहाशा वृद्धि देखने को मिली है और यहां हालात बेकाबू हो चुके हैं। विशेषज्ञों का अनुमान है कि अगले तीन महीने में लगभग 80 करोड़ लोग यानि चीन की 60 प्रतिशत से अधिक आबादी कोरोना से संक्रमित हो जाएगी और कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर न्यूनतम पांच लाख और अधिकतम 10 लाख से अधिक लोगों की मौत हो सकती है।
चीन में "कोरोना विस्फोट" के बाद भारत सरकार सतर्क
चीन में कोरोना संक्रमण में इस तेज वृद्धि को देख कर भारत सरकार सतर्क हो गई है और स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने आज इस संबंध में एक उच्च-स्तरीय बैठक बुलाई। बैठक के बाद सरकार ने लोगों को भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनने और वैक्सीन की तीसरी खुराक लगवाने की अपील की है। इसके अलावा सरकार ने राज्यों को एडवाइजरी जारी कर जीनोम सीक्वेंसिंग बढ़ाने का निर्देश भी दिया है, ताकि नए वेरिएंट्स को पकड़ा जा सके।
भारत में क्या है कोरोना महामारी की स्थिति?
भारत में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 129 नए मामले सामने आए और एक मरीज की मौत हुई। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,46,76,330 हो गई है। इनमें से 5,30,680 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। केरल में हुई दो पुरानी मौतों को भी आज कुल मौतों के आंकड़े में जोड़ा गया है। देश में सक्रिय मामलों की संख्या 3,408 है, वहीं कोरोना वायरस वैक्सीन की 2.20 अरब खुराकें लगाई जा चुकी हैं।