इजरायल-हमास के बीच हुआ युद्धविराम समझौता, गाजा में बंधक बनाए लोग होंगे रिहा
क्या है खबर?
इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम समझौता आखिरकार हो गया है। हमास ने गाजा पट्टी में बंधक बनाए गए इजरायली नागरिकों को रिहा करने पर सहमति दे दी है।
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने खुद इसकी जानकारी दी है। इससे पहले गुरुवार को प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा था कि हमास के युद्धविराम और बंधक समझौते की शर्तों से हाथ खींच लेने के कारण युद्धविराम लागू होने पर संशय की स्थिति बनी हुई है।
आइए पूरी खबर जानते हैं।
बयान
नेतन्याहू ने क्या दिया बयान?
एसोसिएटेड प्रेस के अनुसार प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा, "गाजा पट्टी में बंधकों को रिहा करने के लिए इजराइल और हमास के बीच समझौता हो गया है। वह शुक्रवार को अपने सुरक्षा मंत्रिमंडल की बैठक बुलाएंगे और उसके बाद संघर्ष विराम समझौते को मंजूरी देने के लिए सरकार की बैठक बुलाएंगे।"
इधर प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि इजराइल युद्ध के सभी लक्ष्य हासिल करने को प्रतिबद्ध है, जिसमें सभी बंधकों (जीवित और मृत) वापसी भी शामिल है।"
मौत
समझौता लागू होने से पहले हुई 81 लोगों की मौत
गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, युद्धविराम समझौते की घोषणा के बाद से इजराइल के हमलों में कम से कम 81 लोगों की मौत हो चुकी है।
गाजा में एक तरफ लोग युद्ध विराम समझौते का जश्न मना रहे थे, दूसरी तरफ इजरायल की ओर से रात भर हमले किए गए।
रविवार से अमल में आने वाले इस समझौते के तहत अगले 6 सप्ताह में 33 बंधकों को रिहा किया जाना है। बदले में इजरायल सैकड़ों फिलिस्तीनियों को रिहा करेगा।
समझौता
समझौते के तहत क्या होगा?
नवीनतम शांति प्रस्ताव के अनुसार, इजरायली सेना फिलाडेल्फिया कॉरिडोर पर अपनी उपस्थिति बनाए रखेगी, जो मिस्र-गाजा सीमा पर एक विवादित क्षेत्र है। इजरायल अपनी सीमा पर गाजा के अंदर एक बफर जोन भी बनाए रखेगा।
इसके अलावा, उत्तरी गाजा के निवासियों को भी अपने घरों में स्वतंत्र रूप से लौटने की अनुमति दी जाएगी।
हालांकि, एक इजरायली अधिकारी ने दावा किया कि समझौते के बाद भी अनिर्दिष्ट सुरक्षा व्यवस्था लागू रहेगी।
अन्य
समझौते में ये अन्य कार्य भी होंगे
समझौते के तहत, इजरायलियों की हत्याओं के लिए जिम्मेदार फिलिस्तीनी कैदियों को कथित तौर पर पश्चिमी तट में नहीं छोड़ा जाएगा, बल्कि गाजा पट्टी या विदेश भेजा जाएगा।
बता दें, 7 अक्टूबर, 2023 को इजरायल पर हमास के आश्चर्यजनक हमलों के बाद इजरायल ने गाजा में सैन्य अभियान शुरू किया था।
हमास के हमले में करीब 1,200 लोग मारे गए और 250 अन्य को बंधक बनाया गया है। इसी तरह, इजरायल के हमलों में 46,565 फिलिस्तीनियों की मौत हुई है।