LOADING...
इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू के घर पर ड्रोन हमला, कितना नुकसान हुआ?
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के घर पर ड्रोन हमला हुआ है

इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू के घर पर ड्रोन हमला, कितना नुकसान हुआ?

लेखन आबिद खान
Oct 19, 2024
01:12 pm

क्या है खबर?

हमास के मुखिया याह्या सिनवार के मारे जाने के चंद दिनों बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को निशाना बनाने की कोशिश की गई है। इजरायल के हाइफा इलाके में स्थित नेतन्याहू के घर के करीब ड्रोन हमला हुआ है। ड्रोन ने एक पड़ोसी इमारत को निशाना बनाया, लेकिन इसमें कोई भी हताहत नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि हमले के वक्त नेतन्याहू और उनका परिवार घर पर नहीं था।

ड्रोन

दागे गए थे 3 ड्रोन

इजरायल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने पुष्टि की है कि आज सुबह कैसरिया में प्रधानमंत्री के निजी आवास को निशाना बनाया गया। कार्यालय ने कहा कि हमले के समय प्रधानमंत्री और उनकी पत्नी घर पर नहीं थे और इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक, लेबनान की ओर से कुल 3 ड्रोन दागे गए थे, जिनमें से 2 को मार गिराया गया था, लेकिन एक इमारत से जा टकराया।

बयान

नेतन्याहू ने कहा- बहुत बड़ी गलती की

नेतन्याहू ने हमले के बाद एक बयान में कहा, "ईरान के छद्म समूह हिज्बुल्लाह का मेरी और मेरी पत्नी की हत्या करने की कोशिश करना बहुत बड़ी गलती है। यह मुझे या इजरायल को हमारे भविष्य को सुरक्षित करने के लिए अपने दुश्मनों के खिलाफ युद्ध जारी रखने से नहीं रोकेगा। जो भी हमारे लोगों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा, उसे भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। हम आतंकवादियों को खत्म करना जारी रखेंगे।"s