कनाडा: उप-प्रधानमंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने ट्रूडो के साथ मतभेद के कारण इस्तीफा दिया, क्या कहा?
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ बढ़ाने की धमकियों से कनाडा की राजनीति में उथल-पुथल मच गई है। कनाडा की उप-प्रधानमंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने मामले में प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से असहमति जताते हुए सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने वित्त मंत्री का पद भी छोड़ा है। इसकी प्रति उन्होंने एक्स पर साझा की। दूसरी तरफ, ट्रुडो को समर्थन देने वाली न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी के जगमीत सिंह ने भी ट्रुडो का इस्तीफा मांगा है।
उप-प्रधानमंत्री फ्रीलैंड ने क्या कहा?
फ्रीलैंड ने प्रधानमंत्री ट्रूडो को लिखे पत्र में कहा, "आपने मुझसे कहा कि आप नहीं चाहते कि मैं आपकी वित्त मंत्री रहूं और आप मुझे मंत्रिमंडल में कोई और पद देना चाहते हैं। विचार करने के बाद मैं इस निष्कर्ष पर पहुंची हूं कि मेरे लिए एकमात्र ईमानदार और व्यावहारिक रास्ता है कि मैं मंत्रिमंडल पद से इस्तीफा दे दूं। पिछले कुछ हफ्ते से मैं और आप कनाडा के लिए सर्वोत्तम मार्ग के बारे में असहमत हूं।"
देश गंभीर चुनौती का सामना कर रहा है- फ्रीलैंड
फ्रीलैंड ने पत्र में लिखा, "आज हमारा देश गंभीर चुनौतियों का सामना कर रहा है। अमेरिका में आने वाला प्रशासन आक्रामक आर्थिक राष्ट्रवाद की नीति अपना रहा है, जिसमें 25 प्रतिशत टैरिफ की धमकी शामिल है। हमें उस खतरे को गंभीरता से लेना चाहिए।" फ्रीलैंड ने लिखा कि पूंजी और निवेश और उनके द्वारा लाई जाने वाली नौकरियों के लिए लड़ने के दृढ़ प्रयास के साथ अणेरिका फर्स्ट आर्थिक राष्ट्रवाद के खिलाफ आवाज उठाना चाहिए।
जगमीत सिंह ने ट्रुडो पर नाराजगी जताई
ट्रुडो सरकार का समर्थन करने वाले जगमीत सिंह ने भले ही ट्रुडो का इस्तीफा मांगा हो, लेकिन चुनाव की मांग करने या फिर अपनी पार्टी का समर्थन वापस लेने से इंकार किया है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, "लोगों को जरूरी सामान खरीदने में मुश्किल हो रही है। युवाओं को किफायती आवास नहीं मिल रहा। कनाडाई लोगों के जरूरी मुद्दों से निपटने की बजाय प्रधानमंत्री अपनी पार्टी में लड़ रहे हैं। वह प्रधानमंत्री पद पर बने नहीं रह सकते।"
क्या है ट्रंप की टैरिफ धमकी?
डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद ऐलान किया कि वे अमेरिका के 3 बड़े व्यापारिक साझेदार चीन, कनाडा और मेक्सिको पर भारी शुल्क लगाएंगे। उन्होंने कहा था कि उनकी सरकार कनाडा और मेक्सिको पर तब तक 25 प्रतिशत टैरिफ लगाएगी, जब तक वे ड्रग्स, विशेष रूप से फेंटेनाइल और सीमा पार करने वाले प्रवासियों पर रोक नहीं लगाते। बता दें कि कनाडा का मुख्य व्यापारिक अमेरिका है, जिसका 75 प्रतिशत निर्यात प्रतिवर्ष अमेरिका को जाता है।