निज्जर हत्याकांड पर बोले एस जयशंकर- मिलकर मतभेद सुलझाने होंगे, कनाडा सबूत दे तो गौर करेंगे
क्या है खबर?
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने वॉशिंगटन में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भारत हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में कनाडा के आरोपों से जुड़ी जानकारियों पर गौर करने के लिए तैयार है।
उन्होंने कहा कि भारत और कनाडा की सरकार एक-दूसरे से बात करेंगी और देखेंगी कि वे अपने मतभेदों को कैसे सुलझा सकते हैं।
विदेश मंत्री ने एक बार फिर कनाडा द्वारा लगाए गए आरोपों को निराधार बताया।
बयान
क्या बोले विदेश मंत्री?
जयशंकर ने कहा, ''कनाडा की ओर से निज्जर की मौत में भारतीय एजेंसियों का हाथ होने के आरोप लगाए गए हैं। हमने साफ बता दिया है कि ये भारत की नीति नहीं है। अगर कनाडा की ओर से कोई खास या संबंधित जानकारी साझा की जाती है तो हम हमेशा इस पर गौर करने के लिए तैयार हैं।"
उन्होंने कहा कि बड़ा मुद्दा कनाडा में भारत विरोधी गतिविधियों को लेकर मिली छूट पर ध्यान देने और इसे सुलझाने का है।
कनाडा
विदेश मंत्री ने कनाडा को फिर घेरा
विदेश मंत्री ने एक बार फिर कनाडा पर निशाना साधा।
उन्होंने कहा, "कनाडा का 'आतंकवादियों, चरमपंथियों और खुले तौर पर हिंसा की वकालत करने वाले लोगों के प्रति उदार रवैया' है। कनाडा की राजनीति की मजबूरियों के कारण ही उन्हें ऐसी गतिविधियों को संचालित करने की जगह दी गई है। पिछले कुछ वर्षों से कनाडा और कनाडाई सरकार के साथ हमारी समस्या चल रही है। मौजूदा समस्या आतंकवाद, उग्रवाद और हिंसा के संबंध में अनुमति के इर्द-गिर्द घूमती है।"
दूतावास
जयशंकर बोले- हमारे दूतावास पर बम फेंके गए, ये साधारण नहीं
विदेश मंत्री ने कहा कि अभिव्यक्ति की आजादी को इस हद तक बढ़ावा नहीं दिया जा सकता कि वो हिंसा भड़काने के लिए इस्तेमाल होने लगे।
उन्होंने कहा, "कनाडा में हमारे दूतावास पर बम फेंके गए। राजनयिकों को धमकाया गया और उनके खिलाफ पोस्टर लगाए गए। क्या ये आम बात है? अगर ये किसी और देश के खिलाफ होता तब भी क्या इसे इतना ही सामान्य समझा जाता? कनाडा में जो कुछ भी हुआ वो आम बात नहीं है।"
स्कॉटलैंड
स्कॉटलैंड में खालिस्तान समर्थकों ने भारतीय उच्चायुक्त को रोका
कनाडा के बाद अब स्कॉटलैंड से भी खालिस्तान समर्थकों द्वारा भारतीय राजनयिकों से बदतमीजी का वीडियो सामने आया है।
ग्लासगो में भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दोराईस्वामी को खालिस्तानी समर्थकों ने गुरुद्वारे जाने से रोका और उन्हें कार से नहीं उतरने दिया। इसके बाद राजदूत कार्यक्रम में शामिल हुए बिना ही रवाना हो गए। उन्हें गुरुद्वारे ने लंगर के लिए निमंत्रण दिया था।
बता दें कि विक्रम दोराईस्वामी ब्रिटेन में भारत के उच्चायुक्त हैं।
प्लस
न्यूजबाइट्स प्लस
भारत और कनाडा के बीच हालिया विवाद खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर है। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा था कि निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों का हाथ है।
भारत ने इन आरोपों को बेतुका बताते हुए खारिज कर दिया था और कनाडा से सबूत पेश करने को कहा था। इसके बाद भारत-कनाडा में विवाद बढ़ता गया और दोनों ने एक-दूसरे के राजनयिकों को निष्कासित कर दिया।