डोनाल्ड ट्रंप का दावा- पुतिन से बात कर यूक्रेन युद्ध रोकने को कहा, रूस ने नकारा
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि राष्ट्रपति चुनाव जीतने के 2 दिन बाद उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की थी। रॉयटर्स के मुताबिक, दावा है कि ट्रंप ने 7 नवंबर को फ्लोरिडा में अपने मार-ए-लागो एस्टेट से फोन कॉल कर पुतिन को यूक्रेन युद्ध आगे न बढ़ाने की सलाह दी और यूरोप में वाशिंगटन की महत्वपूर्ण सैन्य उपस्थिति की याद दिलाई। हालांकि, रूस ने इस खबर को झूठ बताया है।
रूस ने ट्रंप के दावे को नकारा
ट्रंप के दावे के बाद रूस ने सोमवार को अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट का पूरी तरह खंडन किया है और खबर को पूरी तरह झूठ बताया। क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा, "यह उस जानकारी की गुणवत्ता का सबसे स्पष्ट उदाहरण है जो अब प्रकाशित हो रही है। यह पूरी तरह से झूठ है। यह शुद्ध कल्पना है। यह सिर्फ झूठी जानकारी है। पुतिन और ट्रंप के बीच अभी तक किसी भी वार्ता की कोई ठोस योजना नहीं है।"
पिछले दिनों पुतिन ने दी थी बधाई
अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव जीतने के 2 दिन बाद पुतिन ने रूस के दक्षिणी शहर सोची में आयोजित वलदाई फोरम में ट्रंप को बधाई दी थी। इस दौरान उन्होंने कहा था, "मैं इस अवसर पर ट्रंप को नवनिर्वाचित राष्ट्रपति बनने पर बधाई देता हूं। मैं पहले ही कह चुका हूं कि हम ऐसे किसी भी राष्ट्राध्यक्ष के साथ काम करेंगे, जिस पर अमेरिकी जनता भरोसा करती हो।" हालांकि, तब तक दोनों नेताओं के बीच बातचीत नहीं हुई थी।
पुतिन से पहले जेलेंस्की से भी हुई ट्रंप की बात
चुनाव जीतने के बाद ट्रंप ने गुरुवार को पुतिन से बात की थी, जबकि उससे एक दिन पहले ट्रंप यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की से फोन पर बात कर चुके थे। इस दौरान ट्रंप ने कीव को दी जाने वाली अमेरिकी सैन्य और वित्तीय मदद की आलोचना करते हुए आश्वासन दिया था कि वह जल्द युद्ध समाप्त करवाएंगे। इस बातचीत में अरबपति एलन मस्क भी शामिल थे, जिन्होंने बताया कि वह यूक्रेन को स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट कनेक्शन प्रदान करते रहेंगे।
जाते-जाते यूक्रेन की मदद कर जाएंगे बाइडन
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप यूक्रेन की मदद से हाथ खींचना चाहते हैं, वहीं निर्वतमान राष्ट्रपति जो बाइडन जाते-जाते यूक्रेन की मदद करना चाहते हैं। रविवार को बाइडन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने कहा कि 20 जनवरी को ट्रंप के शपथ लेने से पहले यूक्रेन को हरसंभव मदद दी जाएगी। व्हाइट हाउस का लक्ष्य यूक्रेन को युद्ध के मैदान में सबसे मजबूत स्थिति में रखना है ताकि अंततः वह वार्ता की मेज पर सबसे मजबूत स्थिति में हो।
वाशिंगटन पोस्ट ने छापी थी खबर
रविवार को अमेरिका के प्रतिष्ठित वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट में दावा था कि ट्रंप राष्ट्रपति चुनाव में अपनी जीत के बाद पहली बार पुतिन से बात की थी। दावा था कि ट्रंप ने पुतिन से यूक्रेन में युद्ध को बढ़ावा न देने के लिए कहा।