अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद कनाडा ने जारी किया हाई अलर्ट
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की शानदार जीत ने कनाडा की चिंता को बढ़ा दिया है। इसको देखते हुए कनाडा की जस्टिन ट्रूडो सरकार ने हाई अलर्ट जारी करते हुए अपने अधिकारियों को अमेरिका से लगने वाली सीमा पर ध्यान केंद्रित करने और अमेरिका से आने वाले प्रवासियों को रोकने का आदेश दिया है। बता दें की ट्रंप की जीत से अमेरिका में रह अवैध रूप से रहे प्रवासी कनाडा का रुख कर रहे हैं।
ट्रंप ने किया सामूहिक निर्वासन का वादा
अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप ने अमेरिकी इतिहास में सबसे बड़े सामूहिक निर्वासन का वादा किया है। उन्होंने अमेरिका में आए प्रवासियों पर देश के खून में जहर घोलने का आरोप लगाया है। बता दें कि ट्रंप शुरू से ही प्रवासियों के खिलाफ रहे हैं। यही कारण है उनके पिछले कार्यकाल (2016-2020) में अमेरिकी सुरक्षा से वंचित हैतीवासी सहित हजारों प्रवासियों ने कनाडा का रुख कर लिया था। ऐसे में इस पर भी इसकी संभावना बढ़ गई है।
हमारी सभी निगाहें सीमा पर टिकी हैं- पोइरियर
कनाडा की रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस के प्रवक्ता सार्जेंट चार्ल्स पोइरियर ने AFP को बताया, "हम इस समय हाई अलर्ट पर हैं।हमारी सभी निगाहें सीमा पर टिकी हैं कि क्या होने वाला है क्योंकि हम जानते हैं कि आव्रजन पर ट्रंप का रुख कनाडा में अवैध और अनियमित प्रवास में इजाफा कर सकता है।" ओटावा में उपप्रधानमंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने शुक्रवार को मंत्रियों से मुलाकात कर अमेरिका से होने वाले संभावित आव्रजन पर भी चर्चा की थी।
कनाडा ने महंगाई और आबादी घटाने के लिए उठाए ठोस कदम
कनाडा इस समय बढ़ती महंगाई और आवास की समस्या के चलते आव्रजन में कटौती कर रहा है। ट्रूडो सरकार जनसंख्या वृद्धि को धीमा करना चाहती है। इसी तरह अपनी आवास, प्रमुख बुनियादी ढांचे और सामाजिक सेवाओं को मजबूत करना चाहती है। इसके लिए सरकार ने अपनी 10 वर्षीय पयर्टन वीजा नीति और स्टूडेंट डायरेक्ट स्ट्रीम (SDS) योजना को भी बंद कर दिया है। ऐसे में अमेरिका से होने वाला अवैध प्रसास उसकी परेशानी और बढ़ा सकता है।