Page Loader
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024: डोनाल्ड ट्रंप ने एरिजोना के साथ सभी 7 स्विंग राज्य जीते
डोनाल्ड ट्रंप ने एरिजोना में भी दर्ज की जीत

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024: डोनाल्ड ट्रंप ने एरिजोना के साथ सभी 7 स्विंग राज्य जीते

Nov 10, 2024
09:10 am

क्या है खबर?

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के तहत आखिरी स्विंग राज्य एरिजोना की मतगणना भी पूरी हो गई है। इसमें भी रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने जीत दर्ज की है। इसके साथ ही उन्होंने सभी 7 स्विंग राज्यों में जीत दर्ज करते हुए क्लीन स्वीप कर लिया है। उनके इलेक्टोरल वोटों की संख्या अब 312 पर पहुंच गई है। इसी तरह उनकी प्रतिद्वंद्वी और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को 226 इलेक्टोरल वोट ही मिल पाए हैं।

सफलता

ट्रंप ने एरिजोना में दूसरी बार दर्ज की जीत

एरिजोना के पास कुल 11 इलेक्टोरल वोट थे। इस जीत ने ट्रंप की जीत को और मजबूत बना दिया। ट्रंप ने इस स्विंग राज्य से दूसरी बार जीत दर्ज की है। इससे पहले साल 2016 में भी उन्हें जीत मिली थी। हालांकि, 2020 के चुनाव में राष्ट्रपति जो बाइडन ने यहां जीत का परचम लहराया था। वह इस क्षेत्र से जीत दर्ज करने वाले केवल दूसरे डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बने थे। हालांकि, इस बार वहां डेमोक्रेटिक उम्मीदवार का जादू नहीं चला।

जीत

ट्रंप ने 2016 के मुकाबले दर्ज की बड़ी जीत

ट्रंप ने इस चुनाव में 2016 से भी बड़ी जीत दर्ज की है। उस दौरान उन्हें कुल 304 इलेक्टोरल वोट हासिल किए थे। अमेरिकी मीडिया ने 50 राज्यों में से आधे से ज्यादा राज्यों में ट्रंप को विजेता घोषित किया है, जिसमें एरिजोना, जॉर्जिया, मिशिगन, पेंसिल्वेनिया, नॉर्थ कैरोलिना, नेवादा और विस्कॉन्सिन जैसे स्विंग राज्य शामिल हैं। इन सभी राज्यों ने 2020 के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी को अपना वोट दिया था, लेकिन अब ट्रंप ने उन्हें अपनी ओर मोड़ लिया।