जस्टिन ट्रूडो के तेवर नरम पड़े, बोले- भारत उभरती हुई ताकत, हम अच्छे रिश्ते चाहते हैं
खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भारत और कनाडा के संबंध बिगड़ते जा रहे हैं। अब भारत के सख्त रुख के बाद इस मामले में कनाडा के तेवर नरम पड़ते दिखाई दे रहे हैं। कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि वे भारत के साथ घनिष्ठ संबंध बनाने को लेकर प्रतिबद्ध हैं। ट्रूडो ने ये भी स्वीकार किया कि भारत उभरती हुई आर्थिक और भू-राजनीतिक शक्ति है।
क्या बोले ट्रूडो?
कनाडा के मॉन्ट्रियल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए ट्रूडो ने कहा, "कनाडा और इसके सहयोगियों के भारत के साथ संबंध मजबूत करना बेहद अहम है। भारत एक बढ़ती हुई आर्थिक ताकत है और भू-राजनैतिक रूप से भी बेहद अहम है। पिछले साल हमने हिंद प्रशांत महासागर की रणनीति पेश की थी, इसके लिए भी भारत जरूरी है। इसलिए हम भारत के साथ संबंध मजबूत करने के लिए बहुत गंभीर हैं।"
निज्जर विवाद पर फिर बोले ट्रुडो
ट्रूडो ने कहा, "कानून के शासन वाले देश के रूप में, हमें इस बात पर जोर देने की जरूरत है कि निज्जर मामले के पूरे तथ्यों के लिए भारत को कनाडा के साथ काम करना सुनिश्चित करना होगा। यह ऐसा है, जिसे सभी लोकतांत्रिक और कानून के शासन का सम्मान करने वाले देशों को गंभीरता से लेने की जरूरत है। कनाडा भारत और सभी साझेदारों के साथ विचारशील और जिम्मेदार तरीके से कानून के शासन में आगे बढ़ रहा है।"
जयशंकर-ब्लिंकन की मुलाकात में नहीं उठा कनाडा का मुद्दा
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से मुलाकात की। इस दौरान भारत की G-20 अध्यक्षता के नतीजो और भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक कॉरिडोर जैसे कई मुद्दों पर चर्चा हुई। हालांकि, बैठक में कनाडा का मुद्दा नहीं उठा। इसे ट्रूडो के लिए झटका माना जा रहा है, क्योंकि ट्रूडो ने उम्मीद जताई थी कि ब्लिंकन निज्जर की हत्या के मुद्दे को उठाएंगे। अमेरिका के बयान में निज्जर की हत्या का जिक्र नहीं है।
ट्रूडो ने कहा था- निज्जर की हत्या में भारत का हाथ
इससे पहले ट्रूडो ने कनाडा की संसद में कहा था कि निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों का हाथ है। भारत ने इन आरोपों को बेतुका बताते हुए खारिज कर दिया था और कनाडा से सबूत पेश करने को कहा था। इसके बाद भारत-कनाडा में विवाद बढ़ता गया और दोनों ने एक-दूसरे के राजनयिकों को निष्कासित कर दिया। भारत ने कनाडाई नागरिकों को वीजा देने पर अस्थायी रोक भी लगा दी है।
न्यूजबाइट्स प्लस
19 जून, 2023 को खालिस्तानी टाइगर फोर्स (KTF) प्रमुख हरदीप सिंह निज्जर की वैंकूवर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। निज्जर मूल रूप से पंजाब के जालंधर के भर सिंह पुरा गांव का रहने वाला था। कनाडा जाने के बाद वो खालिस्तानियों के संपर्क में आ गया और धीरे-धीरे खालिस्तान समर्थकों के बीच अपनी पैठ मजबूत कर ली। निज्जर को भारत ने आतंकवादी घोषित किया हुआ था और वह भारत विरोधी गतिविधियों और हिंसक घटनाओं में शामिल था।