ट्रंप और जेलेंस्की की बातचीत में शामिल हुए मस्क, आधे घंटे तक क्या चर्चा हुई?
अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की से फोन पर बात की। इस दौरान उद्यमी एलन मस्क भी उनके साथ बैठे हुए थे। न्यूज एजेंसी AFP ने यूक्रेन के एक अधिकारी के हवाले से बताया कि इस बातचीत में मस्क भी शामिल हुए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रंप और जेलेंस्की के बीच फोन पर करीब 25 मिनट तक चर्चा हुई।
क्या हुई बातचीत?
बातचीत की जानकारी रखने वाले 3 सूत्रों ने बताया कि यह चर्चा करीब 25 मिनट तक चली। इस दौरान ट्रंप ने जेलेंस्की को भरोसा दिलाया कि वे रूस से चल रही जंग में उनकी मदद करेंगे। ट्रंप ने कहा, "मैं कूटनीति को एक और मौका देना चाहता हूं। मैं वादा करता हूं कि आप मुझसे निराश नहीं होंगे।" इसके बाद मस्क और जेलेंस्की की बातचीत हुई। जेलेंस्की ने यूक्रेन को स्टारलिंक इंटरनेट देने के लिए मस्क का धन्यवाद दिया।
जंग खत्म करवाने की बात कह चुके हैं ट्रंप
ट्रंप कई बार यूक्रेन युद्ध को रुकवाने की बात कह चुके हैं। मई, 2023 में उन्होंने कहा था कि राष्ट्रपति बनने के 24 घंटे के भीतर वे जंग खत्म करवा देंगे। चुनावों से पहले ट्रंप ने कहा था कि अगर जो बाइडन की जगह वे राष्ट्रपति होते तो जंग शुरू ही नहीं होती। ट्रंप जेलेंस्की की आलोचना भी कर चुके हैं। इस वजह से अंदेशा है कि अब यूक्रेन को मिलने वाली अमेरिकी मदद में कटौती हो सकती है।
मस्क को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी
ट्रंप-जेलेंस्की की बातचीत में मस्क की मौजूदगी से इन बातों को और बल मिल रहा है कि ट्रंप प्रशासन में मस्क को बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। ट्रंप कह चुके हैं कि वे सरकार में मस्क को शामिल करना चाहते हैं। अपने विजयी भाषण में भी ट्रंप ने मस्क की जमकर तारीफ की थी। मस्क ने चुनावी अभियान के दौरान न सिर्फ ट्रंप का खुलकर समर्थन किया था, बल्कि करीब 900 करोड़ रुपये से ज्यादा का चंदा भी दिया था।
क्या रहे राष्ट्रपति चुनावों के परिणाम?
राष्ट्रपति चुनावों में रिपब्लिकन पार्टी के ट्रंप को 301 जबकि डेमोक्रेटिक पार्टी की कमला हैरिस को 226 इलेक्टोरल वोट हासिल हुए हैं। जीत के लिए 270 वोटों की जरूरत होती है। ट्रंप ने अप्रत्याशित प्रदर्शन करते हुए सभी स्विंग स्टेट में भी जीत हासिल की है। इसी के साथ ट्रंप एक कार्यकाल छोड़कर दूसरी बार राष्ट्रपति बनने वाले पहले शख्स बन गए हैं। वे जनवरी, 2025 में दूसरी बार पद की शपथ लेंगे।