पाँच ऐसे अंधविश्वास, जिन पर पूरी दुनिया विश्वास करती है, जानें
मानव सभ्यता की शुरुआत से ही लोग तरह-तरह की मान्यताओं को मानते आ रहे हैं। कई बार लोग मान्यताओं के चक्कर में कुछ अंधविश्वासों को भी सच मान लेते हैं। आमतौर पर अगर कोई बिल्ली रास्ता काट दे, तो लोग उस रास्ते से नहीं जाते। वैसे ही कुछ लोग छींकने को भी अपशगुन मानते हैं। आज हम आपको ऐसे ही पाँच अंधविश्वासों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन पर पूरी दुनिया के लोग विश्वास करते हैं। आइए जानें।
यूरेशियन राइनेक के देखने से हो जाती है मौत
भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर के लोग अंधविश्वास के शिकार हैं। यूरेशियन राइनेक को दुनिया का सबसे मनहूस पक्षी माना जाता है। यह पक्षी यूरोप में पाया जाता है और इनकी सबसे बड़ी ख़ासियत है कि ये हर तरफ़ अपना सिर घूमा सकते हैं। लेकिन इस पक्षी के बारे में यह कहा जाता है कि राइनेक जिस भी व्यक्ति की तरफ़ अपना सिर घूमाते हैं, उसकी मौत हो जाती है। ऐसा कैसे हो सकता है, यह सोचने वाली बात है।
कैमरे से फोटो खींचकर किया जा सकता है आत्मा को वश में
हर कोई कैमरे से फोटो खिंचवाना पसंद करता है, लेकिन 19वीं सदी में फोटो खींचने वाले कैमरे को लेकर लोगों में एक अजीब अंधविश्वास था। ऐसा माना जाता था कि किसी व्यक्ति की फोटो खींचकर उसकी आत्मा को वश में किया जा सकता है।
शीशे में देखने से क़ैद हो जाती है व्यक्ति की आत्मा
अगर आपको हॉलीवुड हॉरर फिल्में देखने का शौक़ होगा, तो आपने कई हॉरर फिल्मों में इस तरह की घटनाएँ देखी होगी कि शीशा आत्मा और जीवन के बीच का दरवाज़ा होता है। ठीक ऐसे ही कई जगहों पर ऐसा अंधविश्वास है कि शीशे में इंसानों की भी आत्मा क़ैद हो जाती है। कई जगहों पर इस अंधविश्वास की वजह से लोगों में इतना डर फैला हुआ है कि वो शीशे में देखते तक नहीं हैं।
ओपल स्टोन पहनने से ख़राब हो जाती है किस्मत
दुनिया में कई तरह के स्टोन मौजूद हैं, ओपल भी उन्ही में से एक है। 19वीं सदी में ओपल स्टोन को मनहूस पत्थर माना जाता था। इसके बारे में ऐसा कहा जाता था कि इसको पहनने वाले की किस्मत ख़राब हो जाती है। जबकि, मध्य युग के लोग ओपल को अलौकिक शक्तियों वाला पत्थर मानते थे। उस समय ऐसा अंधविश्वास था कि ओपल को ताज़े तेजपत्ते में लपेटकर हाथ में रखने से अदृश्य होने की शक्ति मिल जाती थी।
चिड़िया की बीट बना सकती है आपको अमीर
मार्क्सवादी विचारधारा का पालन करने वाला देश रूस भी अंधविश्वास से बच नहीं पाया है। वहाँ चिड़ियों के बीट को लकी माना जाता है। कहा जाता है कि अगर कोई चिड़िया आपके सामान या कार पर बीट कर दे तो आप अमीर बन सकते हैं।