बशर अल-असद ने रूस को भेजी थी 2,100 करोड़ रुपये की नकदी- रिपोर्ट
सीरिया में उग्रवादी संगठन की ओर से राष्ट्रपति बशर अल-असद को सत्ता से बेदखल करने के बाद अब बड़ा खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार, असद ने साल 2018 और 2019 के बीच रूस को 25 करोड़ डॉलर (लगभग 2,100 करोड़ रुपये) की नकदी भेजी थी। कथित तौर पर यह लेनदेन अमेरिकी डॉलर और यूरो में किया गया था। इससे पता चलता है कि सीरियाई गृह युद्ध के दौरान असद के रूस के साथ वित्तीय संबंध थे।
सीरियाई सेंट्रल बैंक की मॉस्को के वनुकोवो हवाई अड्डे तक गई थीं उड़ाने
फाइनेंशियल टाइम्स के अनुसार, रिकॉर्ड में सीरियाई सेंट्रल बैंक की मॉस्को के वनुकोवो एयरपोर्ट तक की उड़ानें दिखाई गई हैं और यहीं से रूसी बैंकों में नकदी जमा कराई गई थी। कथित लेनदेन मार्च 2018 से सितंबर 2019 के बीच हुआ था। यह वही समय था जब रूसी सेना ने दमिश्क से विद्रोही बलों को पीछे हटाने में मदद की थी। बता दें कि रूस 2011 में सीरिया के गृह युद्ध छिड़ने के बाद असद की जीवन रेखा रहा है।
100 डॉलर और 500 यूरों करेंसी नोटों में किया गया था लेनदेन
रिपोर्ट के अनुसार, असद ने यह लेनदेन 100 डॉलर और 500 यूरो मूल्य के करेंसी नोट में किया था। यह लेनदेन एक बार में 1 करोड़ डॉलर (लगभग 84 करोड़ रुपये) या 2 करोड़ डॉलर (लगभग 168 करोड़ रुपये) के बराबर था। रिपोर्ट बताती है कि असद ने देश में विद्रोही संगठनों के खिलाफ रूसी सेना की मदद हासिल करने के लिए इस रकम का लेनदेन किया था। हालांकि, इसके बाद भी असद अपनी सत्ता को नहीं बचा सके।
असद परिवार के शासन का कैसे हुआ अंत?
अलकायदा से जुड़े समूह हयात तहरीर अल शाम (HTS) ने 8 दिसंबर को सीरिया में विद्रोह का नेतृत्व किया। विद्रोहियों ने राजधानी दमिश्क समेत कथित तानाशाह राष्ट्रपति अल-असद के महल पर कब्जा कर लिया है। विद्रोहियों के राजधानी में प्रवेश करते ही राष्ट्रपति अल-असद ने अपने परिवार के साथ मॉस्को में मानवीय आधार पर शरण ली है। विद्रोह से सीरिया में असद परिवार के 50 साल के शासन का अंत हो गया है। बशर 14 साल से कुर्सी पर थे।