
इजरायल ने सीरिया की राजधानी दमिश्क में किया मिसाइल हमला, 15 लोगों की मौत
क्या है खबर?
इजरायल ने रविवार तड़के भूकंप प्रभावित सीरिया की राजधानी दमिश्क के रिहाइशी इलाकों को निशाना बनाते हुए कई मिसाइल हमले किए।
इनमें से एक मिसाइल बिल्डिंग पर गिरी जिसमें कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए।
गौरतलब है कि सीरिया में इससे पहले शुक्रवार को भी इस्लामिक स्टेट (IS) द्वारा किए गए एक आतंकी हमले में 50 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी।
हमला
हमले में 10 मंजिला इमारत क्षतिग्रस्त
रिपोर्ट्स के अनुसार, दमिश्क में स्थानीय समयानुसार करीब 12.30 बजे कई जोरदार धमाकों की आवाज सुनी गई थी और सीरियाई वायुसेना भी इन मिसाइल हमलों का जवाब देने में जुटी थी।
सीरिया की सरकारी मीडिया द्वारा जारी की गई एक फुटेज में हमले के बाद एक 10 मंजिला इमारत बुरी तरह क्षतिग्रस्त होती हुई दिख रही है। वहीं आसपास की अन्य इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है। इन हमलों के बाद से लोगों में भगदड़ मची हुई है ।
बयान
इजरायल ने जारी नहीं किया कोई बयान
सीरिया के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इजरायल ने गोलन हाइट्स की दिशा से दमिश्क और उसके आसपास के इलाकों में रिहायशी क्षेत्रों को निशाना बनाते हुए एक के बाद एक कई हमले किए। वहीं दूसरी तरफ इजरायल ने हमलों को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया है।
बता दें कि इजरायल इससे पहले भी अक्सर दमिश्क और उसके आसपास के क्षेत्रों को निशाना बनाता आया है।
हमला
जनवरी में भी हुआ था हमला
दमिश्क में इससे पहले 2 जनवरी को भी मिसाइल हमला हुआ था। सीरियाई सेना ने बताया था कि इजरायल ने दमिश्क अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे की ओर मिसाइलें दागी थीं, जिसमें दो सैनिकों की मौत हो गई थी, जबकि दो अन्य घायल हो गए थे।
बता दें कि इजराइल ने पिछले कुछ वर्षों में सीरिया सरकार द्वारा नियंत्रित हिस्सों के अंदर कई हवाई हमले किए हैं। लेबनान में भी आतंकवादी समूहों के ठिकानों को इजरायल निशाना बनाता आया है।
भूकंप
तुर्की और सीरिया में आया था विनाशकारी भूकंप
तुर्की और सीरिया में 6 फरवरी को आए विनाशकारी भूकंप में मरने वालों की संख्या 46,000 के पार पहुंच गई है, जबकि हजारों घायल लोगों का राहत शिविरों में इलाज चल रहा है।
अधिकारियों के मुताबिक, दोनों देशों में 84,000 से अधिक इमारतें क्षतिग्रस्त हुई हैं।
बता दें कि राहत और बचाव अभियान भी अपने आखिरी चरण में पहुंच गया है और इसके एक-दो दिनों के अंदर खत्म होने का अनुमान है।